पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता औरश्री अमित खत्री(उपायुक्त, गुरूग्राम) ने 19 जून को प्रातः 11:00 बजे 5 पब्लिसिटी वाहनों को आईएमटी मानेसर चौक से झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ये प्रचार वाहन जिला में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण संबंधी बचाव उपायों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। जल्द ही जिले में प्रचार वाहनों की संख्या को बढ़ाकर 20 किया जाएगा। प्रचार वाहनों के माध्यम से जिलावासियों को घरेलू नुस्खों व आयुर्वेदिक दवाइयों के माध्यम से कोरोना संक्रमण बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, जिला प्रशासन के हेल्पलाइन नंबरों का भी प्रचार प्रसार किया जाएगा। इन प्रचार वाहनों के माध्यम से आम-जन को फेस मास्क का निशुल्क वितरण किया जाएगा।
कोरोना को हराने के आर्युवेद का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार ने भी आयुर्वेदिक औषधियों के प्रचार-प्रसार का निर्णय लिया है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हल्दी वाले दूध को सर्वोत्तम बताया। तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, सौंठ एवं मुनक्का से बनी हर्बल टी व काढ़ा दिन में एक से दो बार पीने का प्रचार किया जाएगा। इसके साथ ही 150 एमएल गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी चूर्ण दिन में एक से दो बार लेने को भी कहा जाएगा।
इन सभी पब्लिसिटी वाहनों का संचालन रेडक्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमित खत्री(उपायुक्त, गुरूग्राम), विधायक श्री सत्य प्रकाश जरावता शामिल हुए । साथ ही रेडक्रॉस से श्री महेश गुप्ता, अटल रत्न सम्मानित श्री ऐ के शर्मा, सेक्टर-1 के प्रधान शशिपाल यादव, मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र यादव, तहसीलदार विजेंद्र राणा, दलबीर सिंह भट्टी (Hsiidc), रामनिवास राव (Hsiidc) पूर्व पार्षद अजीत जी, श्रीमती कल्यानी, रणबीर जी, देवेन्द्र मास्टर ओमप्रकाश चेयरमैन देवेंद्र सिकोपुर तथा कई अन्य समाजसेवी, नम्बरदार, भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस प्रोग्राम में सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया रेडक्रॉस द्वारा मास्क सेनीटाइजर बांटे गए | टीम द वन्दे भारत