सूर्य ग्रहण / प्रमुख तीर्थ स्थलों पर नहीं जुट सकेगी भीड़, पड़ोसी राज्यों को दी सूचना, श्रद्धालुओं को नहीं आने दें 19 से 21 जून तक ब्रह्मसरोवर व सन्निहित सरोवर सहित एक किलोमीटर के क्षेत्र में धारा 144 लागू के आदेश जारी किए गए
कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते इस वर्ष 21 जून रविवार आषाढ़ की अमावस्या के दिन पड़ने वाले के अवसर पर कुरूक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन न करवाने का निर्णयहरियाणा सरकार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते इस वर्ष 21 जून रविवार आषाढ़ की अमावस्या के दिन पड़ने वाले के अवसर पर कुरूक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन न करवाने का निर्णय लिया है। इसके साथ-साथ 19 से 21 जून तक ब्रह्मसरोवर व सन्निहित सरोवर सहित एक किलोमीटर के क्षेत्र में धारा 144 लागू के आदेश जारी किए गए। 21 को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजकर 47 मिनट तक सूर्य ग्रहण रहेगा। सरकार पहले ही कह चुकी है कि 21 जून को ही विश्व योग दिवस है, इस दौरान लोग घर पर रहकर ही योग करें।
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि जहां भी ग्रहण के अवसर पर लोग स्नान करते हैं, वहां पुलिस का पहरा रहेगा। यहां भीड़ नहीं जुट सकेगी। उन्होंने प्रदेश के लोगों का आहवान किया है कि वे घर पर ही स्नान करें। कोरोना जैसी महामारी में खुद का ध्यान रखें। केंद्रीय गृह मंत्रालय व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों की मानक संचालन प्रक्र्रिया के अनुरूप सूर्य ग्रहण के अवसर पर ब्रह्मसरोवर के प्रत्येक कोने पर संतजनों एवं ब्राह्मणों के द्वारा पूजा अर्चना का कार्यक्रम किया जाएगा।
हरियाणा के मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तरप्रदेश व केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ को सूचित किया गया है कि वे अपने-अपने प्रदेशों में 21 जून को धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा, इसलिए श्रद्धालु कुरूक्षेत्र में न जाएं। कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके, इसलिए ऐतिहातिक तौर पर यह निर्णय लिया गया है व पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र व संबंधित थाना अधिकारी अपने-अपने नियंत्रण क्षेत्र में 19 जून को प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक तथा 20 व 21 जून तक पूर्ण प्रतिबंधित क्षेत्र में आमजन व श्रद्धालुओं के आवागमन पर रोक लगाने के आदेशों की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे।
धर्मनगरी में थ्री टॉयर सुरक्षा घेरे में रहेंगे सरोवर, तीन दिन रहेगा जिले में कर्फ्यू
कुरुक्षेत्र | 21 जून को कुरुक्षेत्र में प्रवेश पर पाबंदी लगाई है। यही नहीं बकायदा कर्फ्यू के आदेश जारी हो चुके हैं। 19 जून की शाम से 21 जून की शाम छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा। जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि सूर्यग्रहण के दौरान लोगों की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर ही कर्फ्यू का फैसला लिया है। 21 जून को कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण पर कोई बड़े स्तर के कार्यक्रम नहीं होंगे।
सूर्यग्रहण पर लाखों लोग कुरुक्षेत्र आते हैं, लेकिन अब कोरोना का खतरा सिर पर है। इसके चलते भीड़ नहीं होने दी जाएगी। साधु-संतों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श भी किया। छोटे स्तर पर धार्मिक अनुष्ठान होगा, लेकिन इसमें आम लोग हिस्सा नहीं ले सकेंगे। सरोवरों पर सुरक्षा घेरा कड़ा रहेगा।
गांवों में रहेंगे ठीकरी पहरे
48 कोस की परीधि में आने वाले सभी तीर्थों व गांव में छोटे-छोटे तीर्थों पर भी लोगों की मूवमेंट नहीं होगी। इसके लिए गांवों में ठीकरी पहरे भी लगाए जाएंगे। इसके लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा सरपंचों के माध्यम से भी लोगों को अपने घरों में रहकर पूजा-अर्चना करने को कहा जाएगा। कुरुक्षेत्र व आसपास के जिलों में सरकारी और निजी बसों को भी एक सीमित संख्या में चलाया जाएगा। गृह मंत्रालय और पुलिस महानिदेशक की तरफ से भी निर्देश जारी किए जा चुके है। कुछ सीमित साधु-संतों को ब्रह्मसरोवर पर पूजा अर्चना की अनुमति दी है। इन्हें पास जारी किए जाएंगे।