अमेरिकी बेसबॉल लीग / बगैर दर्शकों के टूर्नामेंट होने से टॉप-10 टीम को 10 हजार करोड़ रु. का नुकसान, खिलाड़ियों की सैलरी भी कटेगीफोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, मेजर लीग बेसबॉल को टिकट से लगभग 38 हजार करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिलता है
लीग में 30 टीमें उतरती हैं, 160 से ज्यादा मुकाबले खेले जाते हैं, नुकसान की भरपाई ब्रॉडकास्टिंग रेवेन्यू से हो सकती हैकोरोनावायरस के कारण मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) का मौजूदा सीजन बिना फैंस के खेला जाएगा। 26 मार्च से अमेरिका की इस बड़ी लीग की शुरुआत होनी थी। अब इसके जुलाई से शुरू होने की कवायद चल रही है। वायरस के कारण यह टूर्नामेंट बगैर दर्शकों के होगा।
इस बीच फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार बिना फैंस के लीग के मुकाबले होने से क्लबों को टिकट से होने वाली आय का बड़ा नुकसान होगा। टॉप-10 क्लबों की बात की जाए तो इन्हें कुल मिलाकर 10,168 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है।टिकट का बिजनेस 38 हजार करोड़ का
एमएलबी के टिकट रेवेन्यू की बात की जाए तो यह लगभग 38 हजार करोड़ रुपए का है। लीग में 30 टीमें उतरती हैं। 160 से ज्यादा मुकाबले खेले जाते हैं। खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती के अलावा मैच की संख्या में कटौती भी होगी। लीग नुकसान की भरपाई ब्रॉडकास्टिंग रेवेन्यू से कर सकती है।