अमेरिका / आज पुलिस रिफॉर्म से जुड़े नए कानून को मंजूरी देंगे ट्रम्प
June 17, 2020
कोरोना के बीच फुटबॉल / इंग्लिश प्रीमियर लीग 100 दिन बाद आज से फिर शुरू,
June 17, 2020

भारत-चीन तनाव / शहीदों को खेल जगत ने श्रद्धांजलि दी

भारत-चीन तनाव / शहीदों को खेल जगत ने श्रद्धांजलि दी, कोहली ने कहा- कोई भी सैनिकों से ज्यादा निस्वार्थ और बहादुर नहीं हैभारत-चीन के सैनिकों के बीच गालवन घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए
साइना नेहवाल कहा- शहीदों को सलाम करती हूं, जवानों के परिवार के बारे में सोचकर दिल बैठ रहा हैभारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख की गालवन घाटी में सोमवार रात हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं। हमले में घायल 4 जवानों की हालत गंभीर है। इस पर दुख जताते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और रेसलर बजरंग पूनिया समेत खेल जगत के कई दिग्गजों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा- गालवन घाटी में देश की रक्षा करते हुए बलिदान देने वाले शहीदों को सैल्यूट। कोई भी सैनिकों से ज्यादा निस्वार्थ और बहादुर नहीं है।चीनी सुधर जाएं: सहवाग

सहवाग ने शहीद कर्नल संतोष बाबू की फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा- जिस समय पूरी दुनिया गंभीर महामारी से जूझ रही है। ऐसे में गालवन घाटी में संतोष बाबू ने देश के लिए महान बलिदान दिया है। उम्मीद करता हूं चीनी सुधर जाएं।जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे: कैफ

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल कहा- शहीदों को सलाम करती हूं। इन जवानों के परिवार के बारे में सोचकर दिल बैठ रहा है। वहीं, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा- हमारे जवानों के इस सबसे बड़े बलिदान को हम कभी नहीं भूलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES