ग्राउंड रिपोर्ट / कोरोना से जंग हार चुके लोगों के परिजन बोले- हमारी तो दुनिया ही बिखर गई
June 16, 2020
कोरोना पर मोदी की मीटिंग / प्रधानमंत्री आज 3 बजे 21 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे,
June 16, 2020

हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट / विद्यार्थी दाखिले के लिए कंप्यूटर पर देख सकेंगे कॉलेजों की स्थिति

हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट / विद्यार्थी दाखिले के लिए कंप्यूटर पर देख सकेंगे कॉलेजों की स्थिति, सभी की बनेंगी वेबसाइट एक क्लिक पर मिलेगी हर कॉलेज की पूरी जानकारी
20 जून तक सभी कॉलेजों कों वेबसाइट बनानी होगीराजधानी हरियाणा. कॉलेज में दाखिला लेने से पहले अब विद्यार्थी राज्य भर के सरकारी और एडिड कॉलेज की हर जानकारी एक क्लिक पर जान सकेंगे। क्योंकि अब इन सभी कॉलेजों की अलग से वेबसाइट बनेगी, जिसमें कॉलेज की सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी। इससे विद्यार्थियों को कंप्यूटर पर कॉलेज की पूरी जानकारी मिलेगी और अपनी इच्छानुसार मनपसंद कॉलेज की सुविधाओं को देखकर वह दाखिला ले सकेगा।

हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के निदेशालय से सभी काॅलेजों के प्रिंसिपल को आदेश जारी कर दिए हैं कि 20 जून तक वे अपने कॉलेज की वेबसाइट तैयार कर लें। उसका ले-आउट या मुख्य पेज भी ऐसा होना चाहिए तो आकर्षित हो। वेबसाइट पर हरियाणा गर्व का लोगो भी होना चाहिए। कॉलेजों प्रशासन को वेबसाइट पर बनवानी होगी। इसके लिए आउटसोर्स का इस्तेमाल न किया जाए। इससे कॉलेज का पैसा भी बचेगा। 20 जून तक वेबसाइट तैयार कर निदेशालय को सूचना देनी होगी। ताकि यह पता रहे कि किस कॉलेज की वेबसाइट बन चुकी है और किसकी नहीं।

यह भी जानें…
प्रदेश में 155 सरकारी कॉलेज हैं। जबकि 97 एडिड कॉलेज चल रहें हैं। जिनमें लाखों स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं। अब 12वीं की परीक्षा के बाद रिजल्ट आएगा। ऐसे में वेबसाइट तैयार होने पर विद्यार्थियों को उनके रुचि वाले कोर्स की जानकारी कंप्यूटर पर ही मिल जाएगी। उन्हें कॉलेज-कॉलेज घूमना नहीं पड़ेगा।

वेबसाइट पर यह जानकारी मिलेगी
काॅलेज की वेबसाइट की वहां की हर जानकारी के साथ कॉलेज के पिक्चर और पूरा व्यूय दिखाता वीडियो भी अपलोड करना होगा। इसमें कॉलेज में संचालित किए जा रहे कोर्स से लेकर एडिमिशन प्रोसेस, फीस इस्ट्रक्चर, नेक स्टेटस, लाइब्रेरी डिटेल, स्पोर्ट फैसिलिटी, फोटो, प्रिंसिपल मैसेज, कॉलेज स्टाफ की पूरी सूचना, टाइम टेबल, एकेडमिक कैलेंडर और परीक्षा की स्थिति शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES