प्रवासी घर लौटे तो खाली हुआ धारावी / छोटे घरों की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग असंभव थी
June 16, 2020
न्यूजीलैंड में 24 दिन बाद दो मामले सामने आए, दोनों मरीज ब्रिटेन से आए थे
June 16, 2020

भोपाल में फिर टिड्डी दल का हमला / विधानसभा से लेकर रोशनपुरा तक छाईं टिड्डियां

भोपाल में फिर टिड्डी दल का हमला / विधानसभा से लेकर रोशनपुरा तक छाईं टिड्डियां, हवा में मंडराने से लोगों में दहशत एक दिन पहले ही होशंगाबाद रोड से लेकर बरखेड़ा पठानी, एम्स और अवधपुरी इलाके तक छा गईं थीं
लहारपुर नर्सरी में सोमवार सुबह 6 बजे से छिड़काव कर लाखों की संख्या में टिडि्डयों का सफाया कर दिया थाभोपाल. भोपाल में मंगलवार सुबह एक बार फिर टिड्डियों ने हमला कर दिया। लाखों की संख्या में टिड्डियां विधानसभा से लेकर रोशनपुरा तक मंडारने लगीं। कॉलोनियों में टिड्डियों के हमले से दहशत फैल गई। इधर, सड़क पर वाहन चालकों को इससे काफी परेशानी भी हुई।बड़ी संख्या में टिडि्डयों के दल रविवार शाम भोपाल में विदिशा से बैरसिया होते हुए घुस आए थे। इसके बाद सोमवार सुबह सभी को वहां से हटाने के लिए फायर ब्रिगेड और प्रशासन ने कैमिकल का छिड़काव किया। इससे लाखों की संख्या में टिडि्डयां मर गईं, जबकि कुछ भाग गईं। इसके बाद मंगलवार सुबह लाखों की संख्या में टिडि्डयां रोशनपुरा, मालवीय नगर, टीटी नगर और विधानसभा क्षेत्रों में छा गईं। पेड़ों पर भी लाखों की संख्या में यह बैठ गईं। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी उन्हें भगाने में जुट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES