नेपोली और इंटर मिलान के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज खेला जाएगा,
June 14, 2020
ग्राउंड रिपोर्ट / कोरोना से जंग हार चुके लोगों के परिजन बोले- हमारी तो दुनिया ही बिखर गई
June 16, 2020

फुटबॉल / कोरोना से मरने वालों को हर मैच में श्रद्धांजलि, एक मिनट का मौन

फुटबॉल / कोरोना से मरने वालों को हर मैच में श्रद्धांजलि, एक मिनट का मौन रखा जाएगा; 11 जून से शुरू हो रही ला लिगा स्पेन में कोरोना से अब तक 2,88,797 लोग संक्रमित हुए, जबकि 27,136 लोगों की मौत हो चुकी है
स्पेनिश लीग ला लिगा का लाइव प्रसारण होगा, वर्चुअल स्टेडियम के साथ फैन्स का शोर सुनाई देगाकोरोनावायरस के कारण रुकी हुई स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा ढाई महीने बाद 11 जून को दोबारा शुरू होने जा रही है। लीग के हर मैच से पहले एक मिनट का मौन रखकर कोरोना के कारण जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। यह बात रॉयल स्पेनिश फुटबॉल महासंघ और ला लिगा ने सोमवार को कही।

स्पेन में सोमवार तक 2,88,797 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इनमें से 27,136 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना से 4 लाख 8 हजार 614 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों का आंकड़ा 71 लाख 93 हजार 476 हो गया है।

बगैर दर्शकों के होगी ला लिगा
महामारी के कारण ला लिगा के सभी मुकाबले खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे, लेकिन दर्शकों को इसकी कमी नहीं खलेगी। क्योंकि आयोजकों ने मैच को लाइव दिखाने की खास तैयारी की है। दर्शकों को घर बैठे-बैठे वर्चुअल स्टेडियम दिखाया जाएगा और फैन्स का शोर भी सुनाई देगा। इसके लिए फैन्स की पहले से रिकॉर्ड की गई ओरिजिनल आवाज का इस्तेमाल होगा। फैन्स खिलाड़ियों को मुश्किल समय में हौसला देते हैं
लीग के शुरू होने पर पहला मैच सेविला और रियाल बेटिस के बीच खेला जाएगा। बेटिस के कोच जोआन फेरार रुबी का मानना है कि खाली स्टेडियम में खेलने से टीम पर अच्छा असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘फैन्स ही खिलाड़ियों को मुश्किल समय में हौसला देते हैं, इसलिए कई बार कोच कहते हैं कि हमें स्टेडियम में प्रशसंकों की जरूरत है।’’

वर्चुअल फैन्स होम टीम का कलर पहने नजर आएंगे
ला लिगा ने कहा, ‘‘मैच के ब्रॉडकास्ट में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके खाली स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी दिखाई जाएगी। वर्चुअल फैन्स होम टीम का कलर पहने नजर आएंगे। जब मैच रोका जाएगा, तब वर्चुअल दर्शकों की जगह पूरा स्टेडियम होम टीम के कलर में रंगा नजर आएगा। इस दौरान अलग-अलग संदेश भी दिखाए जाएंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES