अंबाला रूट किया शुरू / पानीपत डिपाे से चंडीगढ़ नहीं जाएगी राेडवेज बस
June 14, 2020
ट्रम्प और जिनपिंग की चुनौतियां / ट्रम्प मेक अमेरिका ग्रेट अगेन के नारे के साथ इस साल चुनाव जीतना चाहते हैं,
June 14, 2020

कोरोना का डर / श्रद्धा कपूर को शूटिंग पर भेजने से पिता शक्ति कपूर ने किया इनकार,

कोरोना का डर / श्रद्धा कपूर को शूटिंग पर भेजने से पिता शक्ति कपूर ने किया इनकार, बोले- ‘सबसे बुरा समय तो अब आने वाला’ लॉकडाउन के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री पूरी तरह ठप हो गई है, कई प्रोटेक्ट और फिल्में भी अटकी हुई हैं। अब लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद ही महाराष्ट्र सरकार ने गाइडलाइन्स के साथ शूटिंग शुरू करने की परमिशन दे दी है। जहां कुछ सितारे शूटिंग शुरू करने के लिए बेताब हैं वहीं कुछ अब भी डरे हुए हैं। खतरा महसूस करते हुए शक्ति कपूर ने भी अपने बच्चों को बाहर निकलकर काम करने से इनकार कर दिया है।

देश की स्थिति और काम दोबारा शुरू करने पर शक्ति कपूर ने हाल ही में ई-टाइम्स से बातचीत की। एक्टर फिलहाल शूटिंग शुरू करने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने अपने विचार सामने रखते हुए कहा, ‘मैं बाहर जाकर काम नहीं करूंगा, और ना ही अपनी बेटी श्रद्धा को काम शुरू करने की इजाजत दूंगा। मुझे नहीं लगता की खतरा टला है। मुझे लगता है कि सबसे बुरा समय तो अब आने वाला है। मैं अपने बच्चों को अभी बाहर नहीं भेजूंगा। मुझे पता है कि काम जरूरी है मगर किसी की जिंदगी से बढ़कर नहीं। बहुत गड़बड़ होगी अगर लोगों ने अभी शूटिंग की तो।

इस बारे में आगे उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने दोस्तों से ग्रुप में कहा है कि इंतजार करना हॉस्पिटल के बिल भरने से बेहतर है। हॉस्पिटल में बिस्तर नहीं हैं। मरीजों का इलाज करने के लिए बहुत बड़ी कीमत ली जा रही हैं। अभी एक न्यूज सुनी जिसमें एक शख्स को बेड से बांधकर रखा गया था क्योंकि उसने पैसे नहीं दिए थे। मैं इसपर एक वीडियो भी बनाऊंगा। दुनिया एक दुख भरी जगह बन गई है। इंसानियत नहीं बची’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES