दिल्ली में परेशान हो रहीं ‘दिया और बाती हम’ फेम दीपिका सिंह की कोरोना पॉजिटिव मां,
June 14, 2020
नेपोली और इंटर मिलान के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज खेला जाएगा,
June 14, 2020

कैलिफोर्निया-एरिजोना में आग: 14 हजार एकड़ जंगल खाक

, टस्कन में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया सैन डिएगो. अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया और एरिजोना के जंगलों में आग फैल गई है। दक्षिणी कैलिफोर्निया के कैंप पेंडलटन में पिछले 24 घंटे में करीब 8 हजार एकड़ जंगल खाक हो गया। वहीं, लॉस एंजेलिस के अलग-अलग इलाकों में 1200 एकड़ में आग से नुकसान हुआ है।

कैंप पेंडलटन में 24 घंटे में 8000 एकड़ में फैली आग
लॉस एंजेलिस में 1200 एकड़ में आग से नुकसान हुआ वेंचुरा काउंटी में आग से 200 एकड़ जंगल तबाह हो गया। लेक पिरु इलाके से 2100 लोगों को सुरक्षित जगह भेजा गया है। 125 से ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। उधर एरिजोना के टस्कन में भी आग फैलती जा रही है। यहां करीब 5 हजार एकड़ जंगल चपेट में है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES