आप ऐसे मैसेज वायरल न करें, हो सकती है कार्रवाई
June 13, 2020
रविवार सुबह 11 बजे भाजपा की वर्चुअल रैली शुरू
June 14, 2020

रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्त्ता जी जान से कर रहे मेहनत : मण्डल अध्यक्ष मानेसर

14 जून को होने वाली वर्चुअल रैली के लिए तेजी से किया जा रहा प्रचार

हरियाणा में भाजपा की वर्चुअल रैली 14 जून को 11 बजे होगी। ये रैली हरियाणा के इतिहास की पहली वर्चुअल रैली होगी। इस रैली का सम्बोधन पंचकूला से होगा। ये रैली 11 जिलों, पंचकूला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, कैथल, सिरसा, हिसार फतेहाबाद, जींद के लिए होगी। रैली में 1 लाख से अधिक लोग ऑनलाइन, सोशल मीडिया, टीवी के माध्यम से जुड़ेंगे।
इस वर्चुअल रैली के बाबत द वन्दें भारत की टीम ने भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष श्री देवेंद्र यादव ने बात कि उन्होंने बताया कि जिले के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों, और बूथों पर तैनात पार्टी के बूथ अध्यक्षों को रैली को सफल बनाने की कमान सौपी गई है l भाजपा कार्यकर्त्ता जी–जान लगाकर रैली को सफल बनाने का काम कर रहे हें l उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण ऐसा दौर आया है कि जब लोग एक जगह एकत्रित नहीं हो सकते। कोरोना काल के इस दौर में भारतीय जनता पार्टी ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल रैली का फैसला लिया है।

मानेसर मंडल अध्यक्ष श्री देवेंद्र यादव ने बताया कि मोदी सरकार के दूसरी पारी के एक साल पूरा होने पर रैली में सरकार की विगत एक वर्ष की उपलब्धियों के साथ कोरोना से बचाव से लेकर इस विकट समय में देश को आत्मनिर्भर बनाने की तरफ कैसे कदम बढ़ाए जाए इस सभी विषयों पर बात होंगी l इन वर्चुअल रैलियों के लिये लोगों को व्हाट्सएप, फेसबुक, एसएमएस, ट्विटर, टेलीग्राम के जरिए रैली का लिंक दिया जा रहा है। रैली का प्रसारण फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया के अलावा केबल टीवी पर भी करने का प्रावधान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES