हरियाणा में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है

हरियाणा में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी अब इजाफा हो रहा है. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना से 12 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में अबतक कुल 66 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, गुरुवर को 411 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 6118 हो गई है। हरियाणा में कोरोना के एक्टिव मरीज 3644 है जबकि अभी तक 2260 ठीक हुए हैं. प्रदेश में रिकवरी रेशो 37.8 फ़ीसदी तक पहुंच गया है.
राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 66 हो गया है। 11 दिनों में हर दिन औसतन 4 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार रहे हैं। राज्य में 72 मरीजों के ठीक होने के साथ अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों का आंकड़ा 2260 पर पहुंचा है। अभी 3792 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में 47 मरीजों की हालत गंभीर है। इनमें 34 आॅक्सीजन पर हैं तो 13 वेंटीलेटर पर रखे गए हैं। इनमें गुड़गांव में 14 व फरीदाबाद में 18 मरीज शामिल है।

गुरुवार को गुरुग्राम में 191 मामले सामने आए जबकि फरीदाबाद में 74 पॉजिटीव मिले है. वहीं रोहतक में 29 ,अंबाला में 13 ,जींद में 3, पलवल में 10, पंचकूला में 4, करनाल में 17, यमुनानगर में 9, सिरसा में 4, फतेहाबाद में 7, भिवानी में 4, रेवाड़ी में 8 और महेंद्रगढ़ में 7 मामले सामने आए.
वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 2260 हो गया है. इनमें गुरुग्राम में 860, फरीदाबाद में 306, सोनीपत में 218, झज्जर में 99, रोहतक में 84, नूंह में 81, पानीपत में 60, पलवल में 57, अंबाला में 53, हिसार में 59, करनाल में 47, नारनौल में 74, पंचकूला व जींद में 26-26, कुरुक्षेत्र में 34, भिवानी में 35, सिरसा में 41, कैथल में 28, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 9, फतेहाबाद में 23 तथा चरखी-दादरी में 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है. वहीं 14 इटली नागरिक भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    दिल्ली में स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती है जनहित याचिका दाखिल
    June 12, 2020
    हरियाणा सरकार ने प्रदेश में किसान मित्र क्लब योजना लागू करने का एलान किया है
    June 12, 2020