हरियाणा के मानेसर में शुक्रवार शाम को एक सीएनजी यात्री बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जबतक बस में लगी आग पर काबू पाया जाता बस पूरी तरह जल गई। बस के सीएनजी सिलेंडर में स्पार्क के कारण यह आग लगी।
चलती बस में अचानक लगी आग से यात्रियों में खलबली मच गई। गनीमत रही कि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बच गए। यह हादसा करीब शाम 6.30 बजे हुआ । चलती बस में लगी आग से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान बस के ड्राइवर ने समझारी दिखाते हुए बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और समय रहते सभी यात्रियों को नीचे सुरक्षित उतार लिया गया।
जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
यात्रयों ने बस से बाहर निकलने के बाद राहत की सांस ली । यात्रियों ने बताया कि बस गुरूग्राम से मानेसर के लिए रवाना हुई थी। अचानक बस में आग लग गई। बस से धुआं उठता देख यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
इसके बाद ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे रोककर सभी यात्रियों को बस से बाहर निकला। किसी तरीके से यात्री बस से बाहर निकले। जिसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।