मध्य प्रदेश की सियासत , मध्य प्रदेश की सरकार गिराने के षड्यंत्र में मोदी और शाह भी शामिल थे,
June 11, 2020
अमिताभ की मदद से लौटे प्रवासियों की कहानी (यूपी:)
June 11, 2020

वर्चुअल फैन्स के बीच ला लिगा आज से: स्पीकर से होगा ऑडियंस का शोर,

वर्चुअल फैन्स के बीच ला लिगा आज से: स्पीकर से होगा ऑडियंस का शोर, कोरोना से मरने वालों के लिए हर मैच में एक मिनट का मौन होगाकोरोनावायरस के बीच स्पेन की सबसे बड़ी लीग ‘ला लिगा’ ढाई महीने बाद फिर से शुरू होने जा रही है। बगैर दर्शकों के होने वाले इस टूर्नामेंट में वर्चुअल फैन्स नजर आएंगे। माहौल बनाने के लिए स्टेडियम में स्पीकर से ऑडियंस की रिकॉर्ड की गई असली आवाज का इस्तेमाल किया जाएगा।

लीग का पिछला मैच 11 मार्च को आइबर और रियाल सोसिडाड के बीच खेला गया था। इसमें सोसिडाड 2-1 से जीता था। दोबारा लीग के शुरू होने पर पहला मैच सेविला और रियाल बेटिस के बीच होगा।

कोरोना से मरने वालों को श्रद्धांजलि दी जाएगी
रॉयल स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन और ला लिगा ने सोमवार को ही बताया कि लीग के हर मैच में कोरोना से मरने वालों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उनके लिए एक मिनट का मौन रखा जाएगा।

होम टीम का कलर पहने नजर आएंगे वर्चुअल फैन्स
ला लिगा ने बताया, ‘‘मैच के ब्रॉडकास्ट में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके खाली स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी दिखाई जाएगी। वर्चुअल फैन्स होम टीम के कलर में नजर आएंगे। जब मैच रोका जाएगा, तब वर्चुअल दर्शकों की जगह पूरा स्टेडियम होम टीम के कलर में रंगा नजर आएगा। इस दौरान अलग-अलग संदेश भी दिखाए जाएंगे।’’ हालांकि, यह टेक्नोलॉजी किस तरह से की जाएगी, यह अभी जानकारी नहीं दी गई है।इससे पहले भी कोरोना के बीच शुरु हुई ताइवान में चाइनीज लीग के दौरान भी फैंस के कटआउट और डमी लगाई गईं। दर्शकों की जगह रोबोट को बैठाया गया है। चीयरलीडर्स उनके सामने परफॉर्म कर रही हैं।

फैन्स खिलाड़ियों को मुश्किल समय में हौसला देते हैं
रियाल बेटिस के कोच जोआन फेरार रुबी का मानना है कि खाली स्टेडियम में खेलने से टीम पर अच्छा असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘फैन्स ही खिलाड़ियों को मुश्किल समय में हौसला देते हैं, इसलिए कई बार कोच कहते हैं कि हमें स्टेडियम में प्रशसंकों की जरूरत है।’’

बार्सिलोना के 5 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे

हाल ही में ला लिगा के क्लब बार्सिलोना के 5 खिलाड़ी और 2 कोच का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि, क्लब ने किसी का नाम नहीं बताया। लियोनल मेसी भी इसी क्लब से खेलते हैं। लीग के फिर से शुरू होने के बाद बार्सिलोना का पहला मैच 13 जून को रियाल मालोर्का से होगा।डेनमार्क की दानिश सुपरलिगा में फैन्स की मौजूदगी के लिए स्टेडियम में टीवी स्क्रीन लगाई गईं। इनमें ऐप पर लाइव मैच देख रहे फैन्स को दिखाया जा रहा है। स्टेडियम में लगे स्पीकर से उनकी आवाज भी सुनाई जाती है।

कोरोना के बीच कई देशों में फुटबॉल लीग शुरू हो चुकी
जर्मनी ने अपनी फुटबॉल लीग बुंदेसलिगा को 16 मई से शुरू कर दिया है। कोरोना के बीच शुरू होने वाली यह यूरोप की पहली बड़ी लीग है। वहीं, इंग्लैंड की प्रीमियर लीग (ईपीएल) 17 जून से शुरू होने जा रही है। इटली भी अपनी लीग सीरी-ए को 20 जून से शुरू कर रहा है। जबकि रूस में फुटबॉल अगले महीने से शुरू होंगे। रूस की प्रीमियर लीग अकेला फुटबॉल टूर्नामेंट है, जो दर्शकों के साथ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES