हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बाथरूम में फिसल कर गिर गए हैं जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को विज अपने आवास पर थे. वह बाथरूम में गए थे कि अचानक पैर फिसल गया और चीखने की आवाज आई. आवाज सुनकर आसपास सुरक्षाकर्मी दौड़े. उन्हें बाहर निकालकर लाया गया और फिर अस्पताल पहुंचाया गया.
आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए छावनी के सी लाल अस्पताल में दाखिल करवाया। मंत्री विज के गिरने की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम प्राइवेट अस्पताल पहुंची। एक्सरे करवाने के बाद उन्हें चंडीगढ़ मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं मामले की जानकारी होते ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी अस्पताल पहुंचे और गृह मंत्री अनिल विज का हाल चाल जाना।
बता दें कि दोपहर के समय मंत्री अनिल विज चंडीगढ़ मीटिंग में जाने की तैयारी कर रहे थे। जब वह अपने घर की पहली मंजिल पर बने बाथरूम में नहाने गए तो परिवार के सभी सदस्य नीचे थे। गिरने के काफी समय बाद उन्होंने हिम्मत कर दरवाजे की कुंडी खोली और परिजनों को बुलाया। इस दौरान डीसी अंबाला अशोक शर्मा, एसपी अंबाला व सीएमओ डॉ. कुलदीप अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
बता दें कि गृहमंत्री अनिल विज को शुगर है। इसीलिए उन्हें एहतियात के तौर पर चंडीगढ़ रेफर किया गया है। संभवत: प्राइवेट अस्पताल में उनका कोरोना टेस्ट भी होगा। इसीलिए हड्डी के ट्रीटमेंट में थोड़ा विलंब हो सकता है।
गृहमंत्री की थाई में फ्रैक्चर आया है। उन्हें कुछ अन्य समस्याएं भी हैं, इसीलिए उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें चंडीगढ़ रेफर किया गया है।