पहले मुझे इसका मतलब नहीं पता था: सैमी: ‘कालू’
June 7, 2020
वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे ,घर से लेकर रेस्टोरेंट में जरूरत बना हाइजीन
June 7, 2020

युवराज सिंह ने ट्वीट किया, कि मैं रंग, जाति, पंथ के आधार पर किसी तरह के भेदभाव में यकीन नहीं करता।

विवाद / चहल के खिलाफ जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल पर युवराज ने माफी मांगी, कहा- अनजाने में मेरी बातों से दुख पहुंचा तो माफ कर दें युवराज सिंह ने रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम चैट के दौरान युजवेंद्र चहल के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी की थी
हिसार में उनके खिलाफ एक वकील ने थाने में शिकायत की थी, इसके बाद उन्होंने ट्वीटर पर माफी मांगीटीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल के खिलाफ जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल पर शुक्रवार को माफी मांग ली। उन्होंने कहा- मैंने अनजाने में लोगों की भावनाओं को आहत किया। मुझे इसका दुख है।

युवराज सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘मैं साफ करना चाहता हूं कि मैं रंग, जाति, पंथ के आधार पर किसी तरह के भेदभाव में यकीन नहीं करता। मैंने लोगों की भलाई के लिए जिंदगी जी है और आगे भी ऐसे ही जीना चाहता हूं। मैं हर व्यक्ति का सम्मान करता हूं। मैं अपने दोस्तों से बात कर रहा था और उस समय मेरी बात को गलत तरीके से लिया गया, जो अनुचित था।’’

युवी ने कहा, ‘‘एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि अनजाने में अगर मेरी बातों से किसी को दुख पहुंचा है तो मुझे इसका खेद है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES