हरियाणा में गुरुवार को कोरोना वायरस के एक दिन में अब तक सबसे अधिक 327 नये मामले सामने आये हैं. जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 3,342 पार कर गया .रोहतक में ही हरियाणा में कोविड-19 नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ ध्रुव चौधरी और उनकी बेटी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बृहस्पतिवार को हरियाणा के जींद जिले में कोविड-19 से संक्रमित एक व्यक्ति के मरने की सूचना मिली है. जिले में संक्रमण से हुई यह दूसरी मौत है.
करनाल व फरीदाबाद में 1-1 मरीज की मौत भी हुई है। अब तक 29 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है। संक्रमितों का आंकड़ा 3342 पर पहुंच गया है। 24 घंटे में ठीक हुए 34 मरीजों के साथ डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1150 हो गई है। प्रदेश में अभी भी 2163 सक्रिय मरीज हैं। पिछले 10 दिन में ही करीब 2000 केस मिल चुके हैं।
अब 6 दिन में ही मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है। ऐसे में संक्रमण को रोकने व मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइडलाइन तैयार की है। इसके तहत मरीजों को 4 कैटेगिरी में बांटा गया है। बिना लक्षण वाले मरीजों का इलाज अब घर पर ही होगा। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। मामूली बुखार जैसे लक्षण वालों को होटल, हॉस्टल आदि में रखा जाएगा। इन जगह भी मेडिकल फैसिलिटी नहीं होगी। जिनको निमोनिया होगा व सांस प्रति मिनट 15 से 30 होगी, ऐसे मरीजों के लिए अस्पतालों में सेपरेट ब्लॉक बनाए जाएंगे। सीरियस या जिनकी सांस प्रति मिनट 30 से ज्यादा होगी, उन्हें ही कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती किया जाएगा। अब शहरों को भी सेक्टरों में बांटकर मॉनिटरिंग की जाएगी।
सभी शहरों को 4 से 7 सेक्टरों में बांटा जाएगा। हर सेक्टर पर एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति होगी। नोडल अधिकारी अपने सेक्टर में कोरोना संक्रमण रोकने के सभी उपाय करेगा। साथ ही यह भी ध्यान रखेगा कि उसके सेक्टर में कितने केस हैं, कितने लोग संपर्क में आ चुके हैं, कितने कंटेनमेंट जोन हैं, कितने आइसोलेशन में मरीज हैं और कितने एडमिट हैं।
राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नये मामलों में से 35 मामले फरीदाबाद से, 12 भिवानी, 11 रेवाड़ी, आठ-आठ करनाल और हिसार, सात पलवल, चार नूंह, तीन-तीन नारनौल और कैथल, दो-दो झज्जर और फतेहाबाद, एक-एक सिरसा, जींद और अंबाला के हैं. राज्य में 2134 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1123 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं.
रेवाड़ी में 8, हिसार में 7, पानीपत और करनाल में 5-5, गुड़गांव व पलवल में 4-4 और फतेहाबाद में एक मरीज ठीक हुआ है।