हो रहा दवा का असर कोरोना के मरीजों पर :रेमेडीसिविर
June 2, 2020
गुजरात के भरूच जिले में एक रसायन फैक्ट्री की भट्ठी में बुधवार को विस्फोट के बाद भीषण आग
June 4, 2020

सरकार का कहना है कि जुलाई से स्कूल खोले जा रहे हैं,शिक्षा मंत्री हरियाणा

देश मे फिलहाल अनलॉक वन चल रहा है। इसके तहत लॉकडाउन में कई तरह की छूट दी गई है। वहीं अगर बात करें स्कूल-कॉलेज खुलने की तो उस दिशा में भी धीरे-धीरे कदम आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा में स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है। राज्य में जुलाई से स्कूलों को खोलने की योजना है। हालांकि स्कूल चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे। इस संबंध में राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि राज्य सरकार अगले महीने चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को फिर से खोलेने की तैयारी कर रही है।
सरकार का कहना है कि जुलाई से स्कूल खोले जा रहे हैं, जबकि कॉलेज व विश्वविद्यालय अगस्त से शुरू होंगे। निर्धारित योजना के अनुसार, पहले चरण में 10वीं, 11वीं और 12वीं के क्लासेस शुरू किए जाएंगे।
इस बारे में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ‘राज्यभर में चरणबद्ध तरीके से शिक्षण कार्य शुरू किया जाएगा। 1 जुलाई से 10वीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू होंगी। उसके 15 दिन के बाद कक्षा 6, 7, 8 और 9 के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोले जाएंगे। वहीं प्राइमरी क्लासेस के लिए स्कूल अगस्त में खुलेंगे। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए छात्रों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए दो पालियों में कक्षाएं संचालित करने पर निर्णय लिया जाना है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसके पहले स्कूलों में डेमो कक्षाएं संचालित की जाएंगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि कक्षाओं में सोशल डिस्टेसिंग को कैसे लागू किया जा सकता है। हालांकि फिलहाल सरकार माता-पिता, शिक्षकों और विभिन्न अन्य विशेषज्ञों से फिर से खोलने की तारीखों पर प्रतिक्रिया ले रही है। इसके बाद तारीखें निर्धारित की जाएंगी।

स्कूल खुलने पर क्लासेस दो शिफ्ट्स में चलाई जाएंगी। ताकि एक बार में ज्यादा भीड़ न हो और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो सके। आधे स्टूडेंट्स पहली शिफ्ट में और बाकी के दूसरी शिफ्ट में स्कूल जाएंगे। हालांकि अभी ये फैसला नहीं लिया गया है कि ये शिफ्ट सुबह और शाम होगी या अल्टरनेट डे की।
बता दें कि मार्च में लॉकडाउन होने के बाद से राज्य में स्कूल-कॉलेज सहित अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए थे। वहीं अगर राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बात करें तो अब तक 2652 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इसके साथ ही 23 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान भी जा चुकी है। वहीं 1069 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES