आज कल चीन ने सारे विश्व के नाको में दम कर के रखा है जमीन के साथ साथ चीन आसमान में भी चालबाजी करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. करीब महीने भर पहले एलएसी के करीब डेरा डालने वाले चीन ने अब आसमान में फिर हिमाकत करनी शुरू कर दी है. पूर्वी लद्दाख से करीब 35 किलोमीटर दूर पीएलए के लड़ाकू विमान उड़ान भर रहे हैं. चीन के ये लड़ाकू विमान गुरगुंसा और होटन बेस से करीब 100 किलोमीटर दूर तैनात किए गए हैं. होटन चीनी एयरफोर्स का वही बेस है जहां पाकिस्तानी एयरफोर्स, पीएलए के साथ संयुक्त अभ्यास में जुटी थी. इसीलिए भी हिंदुस्तान चीन की हर हलचल पर नजर बनाए हुए है. और नजर बनाना जरुरी भी है |