उर्जाबान विधायक सत्य प्रकाश जरावता जी को मनोहर सरकार में मिली एक और उपाधि
दलितों ओर पिछड़ो की आवाज़ विधानसभा में इनके हक़ों की आवाज़ बुलंद करने वाले पटौदी से माननीय विधायक श्री सत्यपरकाश जरावता को हरियाणा विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति तथा हरियाणा विधानसभा की
अनुसूचित जाति जन जाति और पिछङा वर्ग कल्याण समिति का सदस्य बनाया गया . आज हमारी टीम उनसे सम्पर्क साध कर बात की तो उन्होंने कहा ही की मुझे सदस्य बनाने के लिए में हरियाणा विधानसभा के माननीय स्पीकर महोदय श्री ज्ञानचनद गुप्ता जी का, हरियाणा के यशस्वी मुख्य मंत्री श्री मनोहर लाल जी का बहुत बहुत आभार प्रकट करता हु ।