कोरोना लॉकडाउन के बीच दिल्लीवालों को परेशानी का सामना करना पड़ा
June 1, 2020
सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर संविधान से इंडिया शब्द को समाप्त करने की मांग
June 2, 2020

पटौदी विधायक जी की अध्यक्षता में छात्र छात्राओं को उप ज़िला शिक्षा अधिकारी द्वारा मोबाईल भेंट

आज पटौदी एस ङी एम कार्यालय में पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता जी की अध्यक्षता में तथा एस डी एम पटौदी राजेश कुमार प्रजापति की उपस्थिति में एक बैठक सोशल डिस्टेंस रखते हुए स्कूल शिक्षा एवं आई टी आई और पोलीटेक्नीक से सम्बंधित अधिकारीयो तथा जिला कल्याण अधिकारी और जिला रोजगार अधिकारी उप जिला शिक्षा अधिकारी के साथ हुई जिसमें ई- लर्निंग में गरीब छात्रों को मोबाईल की, समस्या स्कूल खुलने पर सोशल ङिसटनस ,मास्क और टाॅयलट तथा पीने के पानी के सन्दर्भ में तथा स्कूल अपगरेडेशन ओर स्कूल बिल्डिंग के बिषय में निर्देश दिए तथा मुसेदपुर आई टी आई टेकओवर करने तथा पिछले तीन वर्षों के पास आउट छात्रों की अपिरनटिशिप करवाने के निर्देश दिये ।
जन स्वास्थय के अधिकारियों को महचाना एवं खुरमनुर में सुचारू रूप से पानी के निर्देश दिये तथा मार्किट कमेटी के सचिव को गेहूँ की खरीद की यदि कोई बकाया राशि है तो उसके भुगतान तथा सब्जी मण्डी को सुचारू रूप से सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए चलाए जाने के निर्देश दिये ।
इस अवसर पर कुछ दसवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को उप ज़िला शिक्षा अधिकारी द्वारा मोबाईल भेंट किए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES