जानिए विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने क्या कहा लोगो से :31may2020
May 31, 2020
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के पार
June 1, 2020

गंगा दशहरा हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार में से एक है

गंगा दशहरा हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। इसी दिन मां गंगा का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष के १० वे दिन को दशमी दशहरा कहते हैं। ऐसा इसलिए कहा गया है ताकि आप अपने आस पास की नदियों का ध्यान रखे और मां गंगा की तरह उनको भी स्वच्छ रख सके समाज के लिए ऐसा काम करने वाला स्वयं पापो से मुक्त हो जाता है।मान्यताओं  अनुसार, गंगा दशहरा के दिन प्रातः गंगा स्नान करना चाहिए। संभव न हो तो पास की किसी नदी या तालाब में ही स्नान करना चाहिए। इसके बाद भगवान की पूजा करने के साथ ही गरीबों, ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा देना चाहिए। ऐसे करने से सिर्फ अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिलती है बल्कि जीवन में शांति भी आती है। भक्तों पर मां गंगा की कृपा सदैव बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES