लॉकडाउन के बाद चरणबद्ध तरीके से बंदिशें हटाने की घोषणा
June 1, 2020
केंद्र की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने राज्य में अनलॉक-1 लागू का फैसला
June 1, 2020

कोरोनावायरस कहर के बीच बॉलीवुड से भी लगातार बुरी खबर सामने आ रही हैं

कोरोनावायरस के कहर के बीच बॉलीवुड से भी लगातार बुरी खबर सामने आ रही हैं. दरअसल, बॉलीवुड के मशहूर सिंगर वाजिद खान का निधन हो गया है. जैसे बॉलीवुड में करण-अर्जुन और जय-वीरु की जोड़ी फेमस है। वैसे ही हिंदी सिनेमा जगत में म्यूजिक कंपोजर संगीतकार साजिद खान और वाजिद खान की जोड़ी भी फेमस है। लेकिन अब यह जोड़ी टूट गई है। 42 साल की उम्र में वाजिद खान का मुंबई में इंतकाल हो गया है। इस बात की जानकारी उनके खास दोस्त और बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने दी है।
मीडिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक वाजिद के निधन की वजह उनके किडनी की समस्या बताई जा रही है। किड़नी के इलाज के दौरान उनका टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव निकली, वह एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे।

वाजिद खान के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. सिंगर का निधन केवल 42 साल की उम्र में हुआ.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने वाजिद खान के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा, “बहुत बुरी खबर. वाजिद खान के बारे में एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी वो है वाजिद भाई की हंसी. हमेशा मुस्कुरात. बहुत जल्दी चले गए. उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले तुम मेरी एवं सोच एवं प्रार्थना में हो.”
vahi वाजिद खान के साथी संगीत निर्देशक सलीम मर्चेंट ने ट्विटर पर उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा है कि ‘साजिद-वाजिद जोड़ीं के मेरे भाई वाजिद के निधन की खबर से निराश हूं। अल्लाह परिवार को ताकत दे। सुरक्षित यात्रा वाजिद भाई। आप बहुत जल्द चले गए हैं। यह हमारी बिरादरी के लिए एक बड़ा नुकसान है । मैं हैरान और टूट गया हूं।’
गायिका हर्षदीप कौर ने वाजिद को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ‘वाजिद खान के बारें में सुनकर बहुत दुख हुआ। वह बहुत जल्द गए हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’

साजिद-वाजिद की जोड़ी ने 1998 से अपन करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने एक्टर सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘प्यार किया तो डरना kya’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 1999 में, उन्होंने सोनू निगम की एल्बम ‘दीवाना’ के लिए संगीत दिया, जिसमें “दीवाना तेरा”, “अब मुझसे रात दिन” और “इस कदर प्यार है” जैसे गाने शामिल थे. उसी साल उन्होंने फिल्म हैलो ब्रदर के लिए संगीत निर्देशकों के रूप में काम किया और ‘हटा सावन की घाटा’ और ‘हैलो ब्रदर’ जैसे गाने लिखे थे. Iske alava साजिद-वाजिद ने ‘दंबग’ के सभी पार्ट्स में म्यूजिक दिया है।….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES