दुनिया भर में वर्ल्ड नो टोबैको डे 2020 मनाया जा रहा है। यह दिन खासतौर पर तंबाकू के सेवन को रोकने और तंबाकू के कारण सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने तंबाकू निषेध दिवस पर राष्ट्र के नाम दिए अपने संदेश में कहा है कि तंबाकू और उससे होने वाले खतरों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरुकता लाने और इसे खुद से दूर करने की हमसब को जरुरत है।
मोदी जी ने टि्वटर पर लिखा है कि ‘तंबाकू निषेध दिवस पर आइए शपथ लें कि हम तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरुकता लाएंगे और भारत में तंबाकू के कम से कम खपत के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।’ उन्होंने आगे लिखा है कि ‘तंबाकू का असर सिर्फ इसका सेवन करने वाले तक ही सीमित नहीं रहता बल्कि आसपास के लोगों को भी प्रभावित करता है। हम इससे दूर रहकर स्वस्थ भारत की नींव रख सकते हैं।’