अनलॉक :तीन फेज में जानिए डिटेल में कब क्या कैसे होने वाला हैं
May 31, 2020
जानिए विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने क्या कहा लोगो से :31may2020
May 31, 2020

कुदरत का कहर नुकसान बहुत ही ज्यादा

कुदरत का कहर / जिले में 800 पोल टूटे, 62 ट्रांसफार्मर गिरे व 19 फीडरों में रहा ब्लैक आउट, 20 गांवों की सप्लाई आज होगी बहाल रेवाड़ी. जिले में शुक्रवार शाम को आए तूफानी अंधड़-बारिश ने खूब नुकसान पहुंचाया है। अंधड़ की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है जिले में इससे न केवल बिजली आपूर्ति सिस्टम ठप हो गया अपितु गांवों में पक्के निर्माण तक गिर गए जिसकी वजह से पहले ही लॉकडाउन की वजह से परेशान लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। सबसे अधिक नुकसान दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को हुआ है। अंधड़ की वजह से रेवाड़ी जिले में 800 पोल टूटने के साथ 62 ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए। पोल टूटने के कारण रातभर जिला के 150 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप रही।

काफी गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल, आज सभी में आपूर्ति सुचारू
निगम के अधीक्षक अभियंता पीके चौहान ने बताया कि अंधड़ की वजह से सर्कल में बड़ी संख्या में पोल गिरने के साथ ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं। हमने 130 से अधिक गांवों में शनिवार देर रात तक सप्लाई बहाल कर दी है। लगभग 20 से अधिक और गांव जहां पर रविवार को आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। हमारे कर्मचारी शुक्रवार की शाम से ही पूरे जिले मंे आपूर्ति बहाल करने में जुट गए थे और शहर की आपूर्ति देर रात बहाल कर दी गई थी।

अंधड़ और बारिश से पाली गोठड़ा व धारूहेड़ा सब डिवीजन में हुआ अधिक नुकसान

अंधड़-बारिश का असर यूं तो पूरे जिले में ही था लेकिन बिजली निगम को सबसे अधिक नुकसान पाली गोठड़ा, बुडौली, धारूहेड़ा, बावल सब डिवीजन में हुआ है। 500 से अधिक पोल धारूहेड़ा डिवीजन के तहत आने वाले फीडरों में गिरे हैं जबकि 300 के लगभग पोल रेवाड़ी व कोसली सब डिवीजन में गिरे हैं। ट्रांसफार्मर भी सर्वाधिक धारूहेड़ा डिवीजन में गिरे हैं जिसके चलते पाली गोठड़ा, अहरोद, बुडौली, बालियर कलां, काकोडिया, सूबासेड़ी, कमालपुर, भाड़ावास सब स्टेशनों की सप्लाई भी ठप हो गई। निगम को सबसे अधिक नुकसान 33 केवी लाइन व 11 केवी फीडर लाइनों में लगे पोलों के अधिक संख्या में टूटने से हुए हैं। 11 केवी लाइन के 350 से अधिक पोल टूटे हैं जबकि घरेलू व कृषि एलटी लाइन के लगभग 450 पोल टूटे हुए हैं।

150 से अधिक गांवों में ठप रही बिजली आपूर्ति

अंधड की वजह से सर्कल के 19 फीडरों के तहत आने वाले 150 से अधिक गांवों में पूरी रात बिजली सप्लाई ठप रही। हालांकि रेवाड़ी सब अर्बन से जुड़े कुछ फीडरों को रात के समय चालू कर दिया गया जहां पर कम नुकसान था लेकिन धारूहेड़ा डिवीजन में रात को कोई भी फीडर चालू नहीं हो सका। बिजली की लाइनों के पोल टूटने के साथ बड़ी संख्या में पेड़ भी गिर गए थे जिसकी वजह से तमाम फीडरों में लाइनें ट्रिप हो गई।

शहर के दो सब स्टेशन की सप्लाई प्रभावित, रातभर जुटे निगमकर्मी
अंधड़ के कारण शहर के जेसी-4 के साथ मॉडल टाउन सब स्टेशन की 33 केवी लाइन पेड़ गिरने के कारण टूट गई थी। बारिश-अंधड़ का दौर समाप्त होने के बाद निगम अधिकारियों ने सबसे पहले शहर के इन दोनों सब स्टेशनों की सप्लाई को बहाल करने का प्रयास शुरू कर दिया था। चूंकि दोनों लाइनों पर बड़े पेड़ गिरे थे इसलिए पोल भी टूटे लेकिन इन दोनों सब स्टेशनों से शहर का बड़ा हिस्सा जुड़ा हुआ होने के कारण इन कई घंटों की मेहनत बाद आपूर्ति शुरू कर दी है। इसके अलावा शहर के भी छह फीडर भी अंधड़ की वजह से प्रभावित हो गए थे जिनमें आपूर्ति बहाल करने के लिए निगम कर्मचारियों की टीम देर रात तक जुटी रही। इसके बाद देर रात तक पूरे शहर की सप्लाई बहाल कर दी गई।

निगम को 80 लाख से अधिक का नुकसान देर रात 130 गांवों की सप्लाई बहाल
अंधड़ की वजह से निगम को लगभग 80 लाख रुपए से भी अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है। सर्वाधिक नुकसान 800 से भी अधिक संख्या में बिजली पोल टूटने की वजह से हुआ है जिनको बदलने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। हालांकि 62 ट्रांसफार्मर भी गिरे हैं लेकिन उन्हें कार्यशाला में मरम्मत के बाद दोबारा उपयोग में लाया जा सकेगा। निगम की तरफ से शनिवार को बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए 500 से भी अधिक कर्मचारियों को देर रात 130 गांवों की सप्लाई बहाल कर दी गई थी। हालांकि अभी पांच फीडरों की सप्लाई बहाल नहीं हो सकी जिसमें सर्वाधिक 11 गांव खोल खंड के है जबकि 5 गांव रेवाड़ी सब अर्बन और चार गांव कोसली डिवीजन के हैं। इनकी सप्लाई रविवार तक बहाल हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES