राजस्थान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा का शुक्रवार को निधन हो गया. भंवरलाल 95 वर्ष के थे पिछले लंबे अरसे से अस्वस्थ चल रहे थे। भंवरलाल शर्मा के निधन से ना सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं में बल्कि कांग्रेस सहित अन्य पार्टी नेताओं में भी शोक छा गया। उनके निधन पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत तमाम नेताओं ne शोक व्यक्त किया है.
पीएम मोदी ने दुख प्रकट करते हुए ट्वीट किया, “भंवरलाल शर्मा जी के निधन से गहरा दुख हुआ. राजस्थान में पार्टी को मजबूत बनाने में उनकी अमह भूमिका रही है. उनका जीवन नि:स्वार्थ और सादगीपूर्ण था. उनके परिवार और शुभचिंतकों के लिए संवेदना प्रकट करता हूं. ओम शांति.”
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा है, “पार्टी के वरिष्ठ नेता और बीजेपी राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष श्री भंवरलाल शर्मा जी के निधन की सूचना से अत्यंत दुःख हुआ. जनसंघ से लेकर भाजपा तक संगठन व जनसेवा के लिए उनका संघर्ष हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणीय है. मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा है, “भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री भंवर लाल शर्मा जी के निधन का समाचार दुखद है. इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है उन्हें सम्बल दें एवं दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें.”
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने भी भंवर लाल शर्मा के निधन से जुड़ा एक ट्वीट किया है. वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में लिखा है, “भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री भंवर लाल शर्मा जी के निधन का समाचार सुन मन व्यथित है. जनसंघ के स्तंभकार, उन्होंने अपने लम्बे राजनीतिक सफर में हमेशा गरीबों व वंचितों की आवाज उठाई तथा समाजसेवा को अपने जीवन का परम ध्येय माना.”
एक अन्य ट्वीट में वसुंधरा राजे ने लिखा है, “राजस्थान में भाजपा को मजबूती प्रदान करने वाले भंवर लाल शर्मा जी का निधन समस्त भाजपा परिवार के लिए व्यक्तिगत क्षति है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दुखद घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना करती हूं.”
भंवरलाल शर्मा
1964 में नगर परिषद के चैयरमेन
1971 में किशनपोल से चुनाव लड़ा
1975 में आपातकाल में सत्याग्रह कर कारागार में रहे
1977 में हवामहल विधानसभा से चुनाव जीतकरपहली बार विधयक बने।
1978 में पहली बार मंत्री बने, उच्च शिक्षा, स्वयत्तशासन नगरीय विकास, आवासन व खेल मंत्री बने।
1980 से 1990 तक विधायक
1989 में प्रदेशाध्यक्ष रहे
1990 में पुनः जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, स्वयत्तशासन, नगरीय विकास, आवासन व खेल मंत्री बने।
2000 से 2002 तक तीसरी बार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनाए गए।