धोनी के रिटायरमेंट को लेकर गैरी कर्स्टन का अहम बयान, जानिए क्या कहा पिछले काफी समय से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के भविष्य को लेकर खूब बातें हो रही है. सोशल मीडिया पर फिर से इस बात पर चर्चा हो रही है कि माही इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्द ही संन्यास लेने जा रहे हैं. हालांकि धोनी के फैंस और उनकी टीम के लोग इस बात से खुश नहीं हैं कि लोग उनकी रिटायरमेंट के पीछे आखिर क्यों पड़े हैं?अब हाल ही में एक बार फिर से धोनी के संन्यास की अफवाह सोशल मीडिया पर खूब उड़ रही हैं. आपको बता दें कि बुधवार से #DhoniRetiers खूब ट्रेंड कर रहा है, जिसके बाद से तो लगने लगा है कि धोनी इस लॉकडाउन में ही क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, मगर इन सब के बीच धोनी की पत्नी साक्षी रावत ने इन सभी खबरों को बेबुनियाद बताया है, जिसके बाद फैंस को बहुत खुशी हुई थी, लेकिन साक्षी ने अपने ट्वीट को थोड़े समय के बाद ही डिलीट कर फिर से फैंस के बीच में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. वैसे जब तक धोनी खुद अपने रिटायरमेंट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट न कर दें तब तक ये सवाल खत्म नहीं होंगे और सोशल मीडिया पर इस तरह के सवाल होते रहेंगे.
अब धोनी के संन्यास को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी का पूरी दुनिया में बहुत नाम है, वो अपने रिटायरमेंट का फैसला खुद ले सकते हैं. गैरी कर्स्टन ने साल 2011 की वर्ल्ड कप जीत को एक बार फिर से याद करते हुए कहा है कि, ‘वर्ल्ड कप के समय की बहुत सी अच्छी यादे जुड़ी हुई हैं, उस वक्त मुझे भारतीय टीम के खिलाड़ियों से बहुत सी उम्मीदें थी जिनपर वो सभी खरे उतरे थे.’इसके अलावा जब गैरी से धोनी के संन्यास पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ‘धोनी को अपने संन्यास का फैसला खुद करने देना चाहिए. धोनी बेहतरीन खिलाड़ी हैं, वो बहुत शांत स्वभाव के हैं, उनकी फिटनेस काफी अच्छी है, इतना ही नहीं धोनी की स्पीड और मैच में जीत हासिल करने कि क्षमता भी बहुत शानदार है.’
साथ ही गैरी ने ये भी कहा कि, ‘धोनी ने क्रिकेट में खास मुकाम हासिल किया है, उन्हें अपने संन्यास का फैसला लेने का अधिकार है, वो अपनी शर्तों पर फैसला ले सकते हैं, किसी को भी उन्हें ये बताने का हक नहीं है कि खेल में उनका समय खत्म हो गया है या बचा है.’
ये तो हम सभी जानते हैं कि इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है, जिसकी वजह से आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. अगर ये टूर्नामेंट होता तो दर्शक माही को चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व करते देख पाते, लेकिन अब तो फैंस को इस बात की चिंता है कि कहीं धोनी इस लॉकडाउन के दौरान संन्यास न ले लें.