छतीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी का निधन

छतीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी का निधन : अजीत जोगी लंबे समय से रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती थे. हार्ट अटैक के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था वो 74 वर्ष के थे.

अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सुनील खेमका ने बताया था कि जोगी (74 वर्ष) की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई थी. उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था.

अजीत जोगी के निधन पर छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. कोई भी शासकीय समारोह आयोजित नहीं होंगे. स्व. अजीत जोगी का राजकीय सम्मान के साथ 30 मई को गौरेला में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। राज्यपाल श्री मिश्र ने दिवगंत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परम पिता से प्रार्थना की है।अजीत जोगी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    दिल्ली एनसीआर में भूकंप के अच्छे वाले झटके देखने को मिले
    May 29, 2020
    छबील नहीं लगाने के निर्देश ,निर्जला एकादशी पर :उपायुक्त अमित खत्री
    May 29, 2020