हरियाणा में पिछले दिनों से कोरोना के नए मरीजाें की संख्‍या में वृद्धि से
May 29, 2020
इन श्रमिकों की मदद के लिए लगातार बॉलीवुड सेलेब्स सामने
May 29, 2020

कोरोना के अलावा इस वक्त देश में लोग टिड्डियों के आतंक

कोरोना के अलावा इस वक्त देश में लोग टिड्डियों के आतंक से भी परेशान हैं. यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश में आफत का सबब बने टिड्डी दल के प्रकोप के मद्देनजर कई जिलों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में आरएसएस से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच (SJM) के राष्ट्रीय सह-संयोजक अश्वनी महाजन ने सुझाव दिया है कि पाकिस्तान की तरह टिड्डियों को ‘चिकन फीड’ में बदलकर भारत को भी टिड्डियों का खात्मा करना चाहिए.
अश्वनी महाजन ने एक आर्टिकल शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, “पाकिस्तान ने टिड्डी के खतरे को चिकन फीड में बदल दिया. हमें भी इस तरीके को समझने और फिर उसी को दोहराने की आवश्यकता है.”महाजन ने मीडिया से बात करते हुए ये भी कहा कि अगर कहीं से कोई अच्छा विचार आता है, तो हमें उसे अपनाना चाहिए. ऐसे अच्छे विचारों के लिए खुद को खुला रखना चाहिए. इसमें कोई बुराई नहीं है. महाजन ने कहा कि, टिड्डियों को रात में भी पकड़ा जा सकता है जब वे उड़ते नहीं हैं और फिर उन्हें प्रोटीन में बदला जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के ओकारा जिले ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले कीटनाशक छिड़काव का उपयोग किए बिना फसल को नष्ट करने वाले टिड्डों का खात्मा करने का एक तरीका निकाला गया है. यहां किसान टिड्डों को जाल में फंसाकर पहले पकड़ लेते हैं और फिर पशु आहार मिलों को बेचकर पैसा कमाते हैं. पशु आहार मिलों में इन टिड्डों को उच्च-प्रोटीन चिकन फीड में बदल दिया जाता है, जिसे बाद में जानवर खा लेते हैं.पाकिस्तान और भारत दोनों देश टिड्डियों के हमले से परेशान हैं. कीड़े-मकोड़ों की प्रजातियों में टिड्डी दल बिल्कुल अलग तरह के जीव होते हैं. ये झुंड में किसी प्रशिक्षित फौज की तरह हमलावर होते हैं. और लहलहाते खेतों को तबाह कर आगे बढ़ जाते हैं. टिड्डी दल की फौज जिस खेत पर हमला करने का इरादा करती है, उस पर एक सिरे से अचानक दाखिल होती है और दूसरे सिरे पर पहुंचने तक खेत उजाड़ देती है.
आपको बता  दे की टिड्डियों के इस हमले से अबतक किसानों की करोड़ों की फसल चौपट हो चुकी है.इस हमले में भारत के 300 गांव चपेट में आए हैं. 20 हजार से अधिक किसानों को इस हमले से नुकसान उठाना पड़ा है. जानकारी के मुताबिक लगभग 1.25 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि पर टिड्डियां मंडरा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES