की फ्लाइट में
यात्रा की थी.” दोनों यात्रियों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.
एयरलाइन कहना है कि गुवाहाटी पहुंचने के बाद यात्रियों की जब जांच की गई तब इस बात का पचा चला। इनको क्वारंटीन कर दिया गया है। साथ ही पॉयलट और क्रू मेंबर को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। फिलहाल स्पाइसजेट सरकारी एजेंसियों के साथ उन लोगों को सूचित कर रहा है जिन्होंने इनके साथ यात्रा की थी।
इससे पहले, मंगलवार को इंडिगो ने कहा था कि 25 मई की शाम को उसकी चेन्नई से कोयंबटूर की उड़ान में सवार एक मुसाफिर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। पायलट समेत 41 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया था।
26 मई को एयर इंडिया की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया था कि संक्रमित यात्री एलायंस एयर के सुरक्षा विभाग में काम करता है. वह पेड टिकट पर यात्रा कर रहा था. उस शख्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी यात्रियों को स्टेट क्वारंटाइन किया गया है|
बता दें कि देश में 25 मई से डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू कर दी गई हैं। कोलकाता में 28 मई से डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू हो जाएंगी। गाइडलाइंस का पालन करते हुए फ्लाइट्स का आवागमन हो रहा है। लेकिन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से यात्रियों की चिंता बढ़ गई है…