भारत में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या में इजाफा जारी है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6387 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ भारत में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 51 हजार 767 पर पहुंच गई है। इस दौरान 170 लोगों की मौत के साथ देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4337 पर पहुंच गया है। देश में फिलहाल 83 हजार एक्टिव केस हैं, जबकि 64 हजार लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। यानी मरीजों का रिकवरी रेट लगभग 42 फीसदी है।मामले बढ़ते जा रहे है लेकिन केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में हालात ठीक है और बाकी देशों के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक भारत में रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं मृत्यु दर भी लगातार कम हो रही है. दुनिया के बाकी देशों से तुलना करने पर भारत में हालात ठीक है.agar bat देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीड़ितों की संख्या 54 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं, 24 घंटे में 97 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 1792 हो गई है। राज्य में पिछले एक हफ्ते से हर दिन दो हजार नए केस सामने आ रहे हैं।दूसरा नंबर तमिलनाडु का है, जहां एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 646 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ राज्य में अब पीड़ितों का आंकड़ा 17 हजार के पार पहुंच गया। तीसरे नंबर पर करीब 15 हजार से ज्यादा केसों के साथ गुजरात है। हालांकि, अगर तमिलनाडु और दूसरे राज्यों में मौत की तुलना की जाए, तो तमिलनाडु के हालात काफी बेहतर हैं। गुजरात की 915 और चौथे नंबर पर दिल्ली की 288 मौतों के मुकाबले तमिलनाडु में सिर्फ 128 लोगों की ही जान गई है।फिलहाल भारत के लिए एक सुकून देने वाली खबर यह है कि अब तक कुल मरीजों में से करीब 42 फीसदी यानी करीब 64 हजार लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही 3571 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं