इंडिया टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को कहि न कहि ये लग रहा है की बायो सुरक्षित वातावरण में क्रिकेट की शुरूआत करना अभी बिलकुल भी सही नहीं है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस आइडिया के तहत क्रिकेट को फिर से शुरू करने की बात कर रहे हैं. कोरोना महामारी संकट के बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वो पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के साथ सीरीज के लिए बायो सुरक्षित स्टेडियम में मैच करवाने की योजना बना रहा है लेकिन अब राहुल द्रविड़ ने इस कॉन्सेप्ट को ना कह दिया है. उन्होंने कहा की ये ठीक नहीं है और अभी मै इसका समर्थन नहीं करता हु |
राहुल द्रविड़ ने कहा कि, ये अवास्तविक है और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इसलिए भी क्रिकेट की शुरूआत करना चाहती है क्योंकि उनके पास और कोई क्रिकेट का जरिया नही है. राहुल द्रविड़ ने एक वेबिनार के दौरान ये बातें कहीं.
आपको बता दें कि न सिर्फ इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड बल्कि दक्षिण अफ्रीका ने भी भारत के सामने ये ऑप्शन रखा है जिससे बायो सुरक्षित वातावरण में मैच का आयोजन करवाया जा सके. द्रविड़ ने आगे कहा कि आप क्रिकेट शुरू करने से पहले सभी खिलाड़ियों का टेस्ट करेंगे जो बायो सुरक्षित ही होगा लेकिन अगर दो दिन बाद टेस्ट में अगर कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आता है तो फिर आप क्या करेंगे. इसके बाद पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट आएगी और सभी को क्वारंटीन कर देगी. टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत क्या आप इस तरह करना चाहते हैं. ये आप सब लोग किसी बाटे करते है