दिल्ली में जल्द दोबारा मेट्रो ट्रेन की सेवाएं शुरू हो सकती हैं. डीएमआरसी का कहना है कि उन्हें ऑपरेशन शुरू करने के लिए सिर्फ 24 घंटे का वक्त चाहिए.. केंद्र सरकार की इजाजत मिलने के बाद मेट्रो फिर से दौड़ने लगेगी. दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री के बयान से इसकी जानकारी मिलती है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यह फैसला केंद्र का होगा, लेकिन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन मेट्रो को चलाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हर स्टेशन पर थर्मल चेकिंग और पूरी तरह से सैनिटाइजेशन किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि करेंसी के इस्तेमाल को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा और अगर किसी स्टेशन पर भीड़भाड़ होती है, तो लोगों के प्रवेश को रोक दिया जाएगा. इसके साथ केवल मुख्य स्टेशनों को खोला जाएगा जिससे वे अपनी पूरी श्रम की शक्ति को वहां लगा सकते हैं. बता दे की दिल्ली मेट्रो 22 मार्च से बंद है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो रेल सेवाओं को फिर से शुरू करने की तारीख अभी तय नहीं हुई है। हमारी तैयारियां पूरी हो गई हैं, हमें बस सरकार के आदेश का इंतजार है। इसका निर्णय सरकार द्वारा लिया जाएगा, जिसके बाद मेट्रो में यात्रा करने के लिए यात्रियों द्वारा लिए जाने वाले अमल में लाए जाने वाले आवश्यक प्रोटोकॉल को मीडिया और जनता के साथ शेयर किया जाएगा।
वही कुछ दिन पहले DMRC ने कहा था कि वह महामारी को देखते हुए विस्तार से सफाई और रखरखाव की प्रक्रिया पर काम कर रही है. इस काम पर बहुत समय लगेगा क्योंकि इसमें 264 स्टेशनों के साथ 2200 से ज्यादा कोच और 1100 से ज्यादा एक्सेलरेटर और 1000 लिफ्ट शामिल हैं. उसने कहा था कि सोशल डिस्टैंसिंग आदि के लिए प्रोटोकॉल आदि पर भी काम किया जा रहा है. सेवाओं को पूरी तरह शुरू करने से पहले मेट्रो के सभी सिस्टम को विस्तृत तौर पर टेस्ट करना होगा जिसमें सिग्नलिंग, इलेक्ट्रिकल, रोलिंग स्टॉक, ट्रैक आदि शामिल हैं.
आपको बता दे की 17 मई को केंद्र सरकार ने 31 मई तक देश में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया था. इसके बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने भी देशव्यापी लॉकडाउन 31 मई तक लागू होने के बाद इसी तारीख तक मेट्रो ट्रेन ट्रेन सेवाओं के निलंबन का ऐलान कर दिया था.