दिल्ली में जल्द दोबारा मेट्रो ट्रेन की सेवाएं शुरू हो सकती हैं. डीएमआरसी
May 26, 2020
May 26, 2020

अभिनेता किरण कुमार भी कोरोना वायरस के चपेट में

देशभर में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं और इस बीच अभिनेता किरण कुमार को भी कोरोना वायरस हो गया है। किरण ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 74 साल के किरण कुमार में कोरोना के लक्षण नहीं पाए जाने के बाद भी उनके पॉजिटिव पाए जाने से उनके परिजन भी हैरान है। किरण कुमार ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे इसके बावजूद वे पॉजिटिव पाए गए। उन्हें खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत नहीं हो रही थी। इसके बावजूद उन्होंने परिजनों से दूरी बना ली हैं और वे उनसे अलग रह रहे हैं। इसके साथ ही किरण कुमार ने बताया की वो सामान्य चेकअप के लिए हॉस्पिटल गए थे तो उन्होंने कोरोना का टेस्ट भी करवा लिया था जो पॉजिटिव निकला था।फिलहाल किरण अपने घर में क्वारंटाइन में हैं। किरण ने बताया कि घर में दो फ्लोर हैं। उनकी पत्नी और बच्चे पहली मंजिल पर रहते हैं और वह ऊपर के फ्लोर पर आइसोलेशन पर हैं। परिवार के साथ फोन के जरिए बात करते रहते हैं।
किरण ने एक वेबसाइट से बात करते हुए यह भी कहा कि इस दौरान हम सभी को पॉजिटिव रहना होगा। कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, हमें इससे लड़ना है। उन्होंने बताया कि वह एक्सरसाइज करते हैं और पौष्टिक खाना खा रहे हैं। हमें पूरे भारत को इस वायरस से बचाना है।किरण कुमार तेजाब, खुदा गवाह, प्यार किया तो डरना क्या, मुझसे दोस्ती करोगे जैसी कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। इसके अलावा वो कई टीवी सीरीयल्स में भी नज़र आ चुके हैं।
बता दें कि किरण कुमार से पहले भी फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें गायिका कनिका कपूर, निर्माता करीम मोरानी, जोया मोरानी संक्रमित पाए गए थे। ये सभी ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES