मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी दिल्ली,हरियाणा,पंजाब,चंडीगढ़ राज0

देश के कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर गया है। खासतौर पर उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान काफी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान के लिए अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में मई के आखिरी हफ्ते में गर्मी अपने चरम पर पहुंचती दिख रही है. दिन भर झुलसाने वाली धूप के साथ दोपहर में लू चल रही है. मौसम विभाग के हिसाब से अगले 4-5 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. दिल्ली-एनसीआर में 24-27 मई के बीच भी भीषण गर्मी जारी रहेगी.
आईएमडी के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम से आ रही तेज और शुष्क हवा की वजह से इन राज्यों में पारा बढ़ रहा है। वहीं, स्कायमेट के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत के अनुसार, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में प्री-मॉनसून गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। कुछ दिनों बाद यहां बादल छा सकते हैं और तापमान कम हो सकता है। माधवन कहते हैं कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भरी हवाओं से असम और उत्तर-पूर्व भारत के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है..

इन परिस्थितियों में आएये जानते हैं कि.. कब लू की स्थिति पैदा होती है , लू के लक्षण क्या है लू लगने पर क्या उपाय किये जाने चाहिए और लू से कैसे बचाओ करे…

ऐसे पैदा होती है लू की स्थिति : लू की स्थिति उस वक्त पैदा होती है जब अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री तक पहुंच जाता है। यह सामान्य तापमान से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक होता है। मैदानी इलाकों में जब वास्तविक अधिकतम तापमान 45 डिग्री पहुंच जाता है तो लू के हालात पैदा होते हैं और अगर ये तापमान 47 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचता है तो स्थिति गंभीर हो जाती है।

लू लगने के लक्षण हो सकते है.. उल्टी आना, सिरदर्द, शरीर का टूटना, बुखार आना, बेहोशी की स्थिति आना, मुंह सूखना और कमजोरी लग सकती है। खूब पसीना आना अथवा पसीना आना बंद हो जाना।
लू लगने पर ये करें उपाय : मरीज को पानी पिलाएं और शरीर पर ठंडा कपड़ा रखें, जिससे शरीर का तापमान कम हो जाए। नमक और चीनी मिला पानी पिलाते रहें। कपड़ों को ढीला कर दें। छायादार स्थान पर मरीज को बिठाएं। स्थिति ज्यादा खराब हो तो डॉक्टर से संपर्क करें

लू से ऐसे बचें
छाते का इस्तेमाल करें और सिर पर कपड़ा रखें।
घर से बाहर निकलने से बचें। सूती कपड़ों का इस्तेमाल करें।
शरीर को ठंडा रखने का प्रयास करें। पसीने में ठंडा पानी न पीएं।
घर से पर्याप्त पानी या कोई ठंडा पेय पदार्थ जैसे आम पना, शिकंजी आदि पीकर निकलें।
आवश्यक हो तो पूरे कपड़े और ढीले कपड़े पहनकर निकलें। नंगे पैर और नंगे शरीर बाहर न जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    खतरे में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के करीब दस हजार स्पोर्टिंग स्टाफ
    May 25, 2020
    मुस्लिम भाइयों की मीठी ईद को भी फीका कर दिया है।कोरोना वायरस
    May 25, 2020