मुस्लिम भाइयों की मीठी ईद को भी फीका कर दिया है।कोरोना वायरस
May 25, 2020
दिल्ली में जल्द दोबारा मेट्रो ट्रेन की सेवाएं शुरू हो सकती हैं. डीएमआरसी
May 26, 2020

आख़िरकार इंतजार खत्म हुआ.. देश में लॉकडाउन के बीच बस, ट्रेन सेवा शुरू

आख़िरकार इंतजार खत्म हुआ.. देश में लॉकडाउन के बीच बस, ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद अब आज से घरेलू उड़ान सेवा भी शुरू हो गई है. करीब दो महीने तक उड़ानें निलंबित रहने के बाद घरेलू विमानों का संचालन देशभर में आज से बहाल हो गया है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 4 बजकर 45 मिनट पर पुणे के लिए सबसे पहली फ्लाइट रवाना हुई. ये फ्लाइट इंडिगो की थी. आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर पूरे देश में देर रात से यात्री का एयरपोर्ट को आना शुरू हो गया था. इस दौरान यात्री उत्साहित तो दिखे कोरोना को लेकर उनके मन में डर भी दिखा
वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर तमाम तैयारियां नज़र आयीं. फ्लाइट ऑपरेशन शुरू होने के साथ ही आज आईजीआई एयरपोर्ट में भी रौनक देखने को मिली। एयरपोर्ट पर फूड आउटलेट और कपड़ों के शोरूम भी खुले दिखे। वहीं फ्लाइट अटेंडेंट भी ड्यूटी के लिए पहुंचने लगे।
60 दिन बाद हवाई यात्रा शुरू होने पर यात्री उत्साहित दिखे, साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सजग भी रहे। आई जी आई एयरपोर्ट पर 2 बजे से ही यात्रियों ने प्रवेश करना शुरू कर दिया था। गाइडलाइन के मुताबिक, सभी यात्रियों की एंट्री गेट पर स्क्रीनिंग हुई जिसके बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति मिली। इसके साथ ही यात्रियों के बैठने की व्यवस्था में कुर्सियों पर एक सीट छोड़कर ही बैठने के इंतेज़ाम किए गए the,. उसके साथ साथ एयरपोर्ट पर हर दूसरे गेट को छोड़ कर कीओस्क नज़र आये, जहां पर सैनिटाइजर, पीपीई किट्स, मास्क्स जैसे अन्य सामान लोगों के खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है.
साथ ही सोशल डिस्टनसिंग के लिए एयरपोर्ट सिक्योरिटी तैनात की गई है जो लगातार टर्मिनल के बाहर यात्रियों को सोशल डिस्टनसिंग करने की सलाह देते हुए नज़र आये. एयरपोर्ट पर लगातार अनोउंसमेन्ट होती हुई भी नज़र आई. उसी के साथ साथ सभी यात्री मास्क पहने हुए दिखे.
आप को बता दे की आई जी आई एयरपोर्ट पर आज करीब 380 विमानों का संचालन होगा। हवाईअड्डे से करीब 190 विमान रवाना होंगे और करीब 190 विमान यहां उतरेंगे। हालांकि लाइव स्टेटस में कई फ्लाइट कैंसल दिखा रही है।
साथ ही विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए चल रहा ‘मिशन वंदेभारत’ चलता रहेगा. टी-1 और टी-2 अभी बंद रहेंगे, सिर्फ टी-3 से ही डोमेस्टिक ऑपरेशंस शुरू किए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES