पी यू के का बिमान दुर्घटनाग्रस्त 98 लोग सवार
May 22, 2020
हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने संक्रमण के नियम सख्त
May 22, 2020

लाकडाउन में हिसार स्टेशन से श्रमिकाें के लिए गुरुवार को तीसरी स्पेशल ट्रेन

लाकडाउन में हिसार स्टेशन से श्रमिकाें के लिए गुरुवार को तीसरी स्पेशल ट्रेन दोपहर दाे बजे बिहार के किशनगंज के लिए चली। इसमें 1450 श्रमिकाें काे उनके घर भिजवाया गया। ट्रेन में बैठते ही श्रमिकाें की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुछ श्रमिकाें ने ट्रेन में बैठते ही काॅल कर अपने परिजनाें काे सूचना दी। वहीं कुछ ने हंसकर खुशी का इजहार किया । ट्रेन के चलते ही रेलवे स्टेशन पर माैजूद पुलिसकर्मियाें व अधिकारियाें काे बाॅय-बाॅय कर श्रमिकाें ने शुक्रिया किया। स्पेशल ट्रेन से अररिया, भागलपुर, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, सारसा, सुपाेल जिले के श्रमिक भेजे गए।
इस ट्रेन में हिसार मंडल के चार जिलों, जींद, फतेहाबाद, सिरसा व हिसार के प्रवासी श्रमिक सवार थे। सभी काे सरकारी खर्च पर उनके गृह राज्य भिजवाया है। डीसी डाॅ. प्रियंका साेनी और एसपी गंगाराम पूनिया भी व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। रेलवे स्टेशन पर करीब 500 पुलिसकर्मी तैनात थे।
प्रवासी श्रमिकों को स्टेशन पर पंजाबी धर्मशाला व अन्य संस्थाओं की तरफ से भोजन व पानी उपलब्ध करवाया गया। ब्राह्मण धर्मशाला के स्वयंसेवकों ने न्यूट्रीशियन के पैकेट बांटे। मेयर गौतम सरदाना ने भी प्रवासी श्रमिकों को खाने के पैकेट बांटे। सफर के दौरान दिल्ली में श्रमिकों को रेलवे की ओर से भी खाना उपलब्ध करवाया जाएगा। ट्रेन के सभी डिब्बों में साबुन व सेनेटाइजर्स रखवाए गए थे। ट्रेन में महिला यात्री व बच्चे भी थे जिन्हें जिला रेडक्रॉस की ओर से सॉफ्ट टॉय, बिस्कुट व चॉकलेट दी गईं। सभी श्रमिकों को बच्चों के लिए टॉय भेंट किए। इस मौके पर निगम के एसई रामजीलाल, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान, जिला प्रशिक्षण अधिकारी सुरेंद्र श्योराण सहित अन्य विभागों व रेलवे अधिकारी भी उपस्थित रहे.
हर श्रमिक की थर्मल स्कैनिंग करके उन्हें मास्क उपलब्ध करवाए गए। इसके बाद हर श्रमिक को टिकट देकर ट्रेन में बिठाया गया। इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लिए सरकार द्वारा 9.71 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।
अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम की तरफ से भी जरूरतमंदों और पैदल चल रहे मजदूर को खाने के पैकेट बांटे गए। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि जनता के सहयोग से लगातार taiteesवें दिन अग्रोहा धाम की तरफ से खाने के पैकेट वितरण किए गए। बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रवासी मजदूर घर वापिस न हो इसलिए हमारी संस्था उनको व्यापार व उद्योगों में रोजगार दिलाने का कार्य कर रही है और कुछ को कार्य पर लगाया भी गया। इसमें समाजसेवी नंद किशोर गाेयनका, भीम सैन लोहिया, नरेश बंसल, नरेन्द्र गर्ग, कुलप्रकाश गोयल, सुरेश मय्यड़, निरजन गोयल का सहयाेग मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES