वट सावित्री व्रत कब और कैसे मनाते है
May 22, 2020
लाकडाउन में हिसार स्टेशन से श्रमिकाें के लिए गुरुवार को तीसरी स्पेशल ट्रेन
May 22, 2020

पी यू के का बिमान दुर्घटनाग्रस्त 98 लोग सवार

एक बहुत ही बड़ा खबर अभी हम सब लोगो के सामने सुनने को मिला की पी यू के का बिमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है ,पाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है, पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक लाहौर से कराची जा रहा पीआईए का एक विमान कराची हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 90 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका है, शुरुआती जानकारी के मुताबिक विमान में 98 लोग (88 यात्री और 10 क्रू सदस्य) सवार थे।

खबरों के मुताबिक लाहौर से उड़ान भरने वाला पीआईए का एयरबस A320 कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने से एक मिनट पहले मलीर कैंट में गेट नंबर 2 के पास मॉडल कॉलोनी के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

इस पूरी घटना पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संवेदना व्यक्त की है, हर तरह की मदद का भरोसा दिया है। इमरान ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं पीआईए के सीईओ अरशद मलिक के संपर्क में हूं, वो कराची के लिए रवाना हो चुके हैं और बचाव और राहत टीमों के साथ घटनास्थल पर हैं, अभी यह प्राथमिकता है। तत्काल जांच शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES