अभिनेता हुआ पाई-पाई का मोहताज – वक़्त वक़्त की बात है ,दिलीप कुमार से लेकर ,अमिताभ बच्चन, गोविंदा और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुके बॉलीवुड, टेलीविजन और पंजाबी सिनेमा के कलाकार सतीश कौल अब दाने- दाने को मोहताज हैं। सतीश कौल आज अपनी जिंदगी बेहद तंगी में गुजार रहे हैं। सतीश कभी हिंदी और पंजाबी फिल्मों में जाना-पहचाना नाम हुआ करते थे लेकिन आज उनके पास दवा के भी पैसे नहीं है। अपनी आप बीती उन्होंने पीटीआई से बातचीत के दौरान बताई।
1974 से 1998 तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले सतीश के पास एक समय में फिल्मों की लाइन लगी हुई थी। महाभारत से लेकर कई बड़ी फिल्मों का वो हिस्सा रह चुके हैं लेकिन अब हालात पहले जैसे नहीं रहे। दरअसल, सतीश के पास जो जमा-पूंजी थी वो एक बिजनेस में डूब गई। इसके बाद उनकी हालत कुछ ऐसी बिगड़ी कि अस्पताल में भर्ती कराया गया।