कोरोना वायरस के कहर के बीच उत्तर प्रदेश में सियासत का दौर जारी है
May 21, 2020
घरेलू उड़ाने 25 मई से क्रमिक तरीके से फिर शुरू की जाएंगी
May 21, 2020

तूफान की वजह से 5 हजार से ज्यादा घर टूटे:अम्फान तूफान

की वजह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही हुई है. पश्चिम बंगाल में इसकी वजह से चार लोगों की मौत हो गई. तूफान की वजह से 5 हजार से ज्यादा घर टूटे. कल दोपहर 3 बजे चक्रवाती तूफान अम्फान की लैंडिंग दीघा घाट के पास हुई. तूफान की रफ्तार 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटा थी.
इस चक्रवाती तूफान की वजह से ओडिशा में भी 3 लोगों की मौत हो गई है. भद्रक, केन्द्रपारा और संभलपुर में एक एक शख्स की मौत हो गई है. बांग्लादेश में भी तूफान ने तबाही मचाई है. Aur vha सात लोगों की तूफान की वजह से मौत हो गई है.
पश्चिम बंगाल के दीघा के पास जैसे ही तूफान अम्फान की लैंडिंग हुई, उसके कुछ देर बाद इसका असर 168 किलोमीटर दूर हावड़ा में दिखा. तूफान की वजह से हवा की रफ्तार 170 किलोमीटर तक पहुंचे गई. हावड़ा ब्रिज के अलावा शहर के दूसरे hisse भी तूफान की वजह से हिल गए. तूफान के बाद सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाने के लिए NDRF और SDRF की टीमों को लगाया गया. राहत और बचाव के काम में लगी टीमों ने ना सिर्फ सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाया बल्कि सड़क par गिरे बिजली के खंभों से लटकी तारों को भी काटा.
फिलहाल अम्फान की रफ्तार कम हो गई है. सुबह 6 बजे अम्फान तूफान की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा थी. हालांकि अभी भी ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश खतरा बना हुआ है. इसके अलावा सिक्किम, असम और मेघायल में भी बारिश जारी रहेगी.
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एस एन प्रधान ने कहा कि ओडिशा में 20 टीमों को तैनात कर दिया गया है जबकि पश्चिम बंगाल में 19 यूनिट को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि ओडिशा में एनडीआरएफ की टीमों ने सड़कों को साफ करने का अभियान शुरू कर दिया है. वहीं पश्चिम बंगाल में तैनात टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में करीब पांच लाख लोगों को और ओडिशा में करीब 1.58 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि kareeb 10 से 12 लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने कहा, ”इलाके के इलाके तबाह हो गए. मैंने आज युद्ध जैसे हालात का सामना किया. नंदीग्राम और रामनगर…उत्तर और दक्षिण 24 परगना के दो जिले पूरी तरह तबाह हो गए.”
महाचक्रवात अम्फान के कारण हावड़ा-नई दिल्ली एसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को रद्द कर दी गई है. पूर्व रेलवे ने बताया कि इस चक्रवात के कारण भारी बारिश होने और तूफान आने की आशंका है. इसी के मद्देनजर बुधवार को रवाना होने वाली हावड़ा-नई दिल्ली एसी स्पेशल एक्सप्रेस और 21 मई को चलने वाली नई दिल्ली-हावड़ा एसी स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.
मौसम विज्ञान विभाग ने इस महाचक्रवात के कारण नुकसान होने की आशंका ki vajah se ट्रेन रद्द करने या उनका मार्ग परिवर्तित करने की सलाह दी है. मौसम विज्ञान विभाग के कार्यालय ने बताया कि ‘उम्पुन’ के सुंदरवन पहुंचने के बाद उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा की ओर बढ़ने और इसके पूर्वी सिरे के कोलकाता के निकट से गुजरने की संभावना है जिससे शहर के निचले में भारी नुकसान होने और बाढ़ आने की आशंका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES