तूफान की वजह से 5 हजार से ज्यादा घर टूटे:अम्फान तूफान
May 21, 2020
व्यवसाय पर कोविड-19 के प्रभाव का बड़ा असर देखने को मिला
May 21, 2020

घरेलू उड़ाने 25 मई से क्रमिक तरीके से फिर शुरू की जाएंगी

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने 25 मार्च से लॉकडाउन का ऐलान किया था. इसके साथ देश में हर तरह की यातायात बंद हो gaye थी. चाहे प्लेन हो, ट्रेन हो या सड़क यातायात, सबकुछ बंद था. लेकिन अब लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार ने यायातात में छूट देने का एलान किया है. इसी कड़ी में नागरिक उड्डान मंत्रालय की तरफ से भी एक बड़ा एलान हुआ.

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि घरेलू yatrio ke liye उड़ानों को 25 मई से क्रमिक तरीके से बहाल किया जाएगा. हालांकि पुरी ने यह नहीं बताया कि अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें कब बहाल होंगी. कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच देश में 25 मार्च से सभी व्यावसायिक यात्री उड़ानें निलंबित हैं.
पुरी ने ट्वीट किया, ‘‘घरेलू उड़ाने 25 मई से क्रमिक तरीके से फिर शुरू की जाएंगी. सभी हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों को 25 मई से उड़ान भरने के लिए तैयार रहने को सूचित किया जा रहा है.’’ पुरी ने मंगलवार को कहा था कि यात्री उड़ानें फिर से शुरू करने पर केंद्र सरकार अकेले फैसला नहीं कर सकती. राज्य सरकारों को भी इस पर सहयोग करना होगा.

वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि शुरू में 30 प्रतिशत घरेलू उड़ानों को इजाजत दी जाएगी. इसके बाद धीरे-धीरे उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी.’’
अधिकारियों ने यह भी कहा कि सरकार सभी हवाई किरायों की सीमा तय कर सकती है ताकि एयरलाइन्स अनाप-शनाप किराया ना वसूल सकें. अधिकारी ने कहा, ‘‘हवाई किरायों पर निम्नतम मूल्य और अधिकतम मूल्य सीमा के संबंध में फिलहाल विचार चल रहा है. जल्द फैसला किया जाएगा.’’
कोरोना की वजह से विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है. भारत समेत अनेक देशों ने व्यावसायिक उड़ानों को पूरी तरह निलंबित करने का फैसला किया था. हालांकि, मालवाहक विमान, चिकित्सा आपात उड़ानें और डीजीसीए की ओर से मंजूर अन्य विशेष उड़ानों को इस अवधि में अनुमति दी गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES