हरियाणा सरकार अगले सप्ताह बेरोजगार युवाओं के लिए नया रोजगार पोर्टल शुरू करेगी। इसके जरिये प्रदेश के युवाओं को अधिकतम रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। रोजगार पोर्टल से औद्योगिक कंपनियों को भी लाभ मिलेगा क्योंकि उन्हेंं प्रशिक्षित और अनुभवी युवा काम करने के लिए मिलेंगे।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में श्रम एवं रोजगार, उद्योग एवं वाणिज्य, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह जानकारी दी। बाद में पत्रकारों से रू-ब-रू hone ke douran unhone कहा कि अगर किसी उद्योग को विशेष स्किल से जुड़े हुए yuvao की आवश्यकता होगी तो उसकी जानकारी रोजगार पोर्टल पर अपलोड होगी। इसके हिसाब से युवा खास उसी पद के लिए आवेदन कर सकेंगे।
सिक्योरिटी गार्ड्स का पलायन हुआ है। उनके लिए इस रोजगार पोर्टल के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने का बड़ा अवसर बनेगा। पुलिस और आर्मी में जाने के लिए बहुत सारे युवा आवेदन कर चुके हैं। इनके लिए केंद्र और राज्य में जब तक सरकारी नौकरियां नहीं निकलती, तब तक इन्हेंं इस पोर्टल के माध्यम से निजी क्षेत्र में रोजगार दिया जा सकता है। इससे सरकार का प्रदेश के युवाओं को 75 fisadi नौकरियां देने का लक्ष्य भी पूरा हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि एंटरप्राइजेज प्रमोशन पॉलिसी-2020 को मजबूत बनाने पर मंथन किया जा रहा है। गांवों को उद्योगों से जोडऩे के लिए भी सरकार रोड मैप तैयार कर रही है। प्रदेश में 175 से ज्यादा ऐसी ग्राम पंचायतें हैं, जहां 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खेती में इस्तेमाल नहीं हो रही है। इस जमीन पर उद्योग स्थापित करके ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा दिया जा सकता है।