Lockdown 4.0 लागू किए जाने से पहले हरियाणा सरकार ने विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए कई राहतों का ऐलान किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को किसान-काश्तकारों, निजी क्षेत्र के कर्मचारियों और श्रमिकों सहित अन्य वर्गों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। प्रदेश में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों को भी अब बैंक से फसली ऋण मिलेगा। महामारी के चलते नौकरी गंवाने वाले निजी क्षेत्र के कर्मचारियों और श्रमिकों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम चलेगा तो हाउसिंग फॉर ऑल डिपार्टमेंट अगले ढाई साल में सभी के लिए मकान सुनिश्चित करेगा।
हरियाणा me ek कार्यक्रम के तहत जनता से रूबरू होते हुए मनोहरलाल ने कहा कि अभी तक बैंकों से फसली ऋण केवल भूमि मालिक को मिलता था। हम कानून बनाएंगे जिसमें ठेके पर जमीन लेने वाले काश्तकारों को फसली ऋण मिल सकेगा। एक्ट बनने के बाद जमीन के मालिक को कब्जे का खतरा भी नहीं रहेगा। गिरदावरी काश्तकार के नाम होने के बाद भी जमीन की मलकियत पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा मंडियों में फसलों को सुखाने के लिए क्रॉप ड्रायर लगाए जाएंगे। केंद्र सरकार ने किसानों के लिए साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये की जो घोषणाएं की हैं, उनमें से प्रदेश के 16 लाख किसानों के हिस्से में हजार करोड़ रुपये आएंगे।
Sath hi सीएम ने बताया कि मजदूरों के लिए रेंटल हाउसिंग स्कीम चलाई जाएगी। इसके तहत सरकार और उद्यमी अपने स्तर पर श्रमिकों को सस्ते मकान बनाकर देंगे या फिर किराये पर उपलब्ध कराएंगे। रेहड़ी वालों को भी करीब दस हजार रुपये तक का लोन बिना गारंटी के मिलेगा
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि किसानों की कमाई दोगुनी करने और खर्च घटाने के लिए प्रदेश में एक हजार नए फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन (एफपीओ) बनाए जाएंगे। फिलहाल देश में 500 एफपीओ हैं जिन्हें अब 1500 किया जाएगा। इससे किसानों को फसलों की पैकेजिंग से लेकर प्रसंस्करण और बिक्री में सीधा फायदा होगा। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से हमें करीब 400 से 500 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसकी मदद से क्षारीय जमीन पर मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जाएगा।
Iske alava दूध से बने उत्पादों की प्रोसेसिंग के लिए पशुपालन विभाग सस्ते ऋण दिलाएगा। किसान पैकेट बंद दूध बेच सकेंगे। पशुपालकों व मत्स्य पालकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे ताकि वह लोन ले सकें। मंडियों का कर इन्हें अत्याधुनिक बनाया जाएगा। खेत से किसान की फसल की बिक्री हो, ऐसी भी व्यवस्था करने की योजना है।
सीएम ने कहा कि युवाओं के कौशल विकास के लिए विशेष प्रोग्राम चलाए जाएंगे। खासकर नए क्षेत्र के उद्योगों के लिए नौकरी गंवाने वाले कर्मचारियों को नई तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी 22 जिलों में कलस्टर अनुसार औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने से स्थानीय स्तर पर किसानों का कच्चा माल खप सकेगा। केंद्र ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले एमएसएमई के लिए 50 हजार करोड़ रुपये के पूंजी निवेश की व्यवस्था की है। इसमें से एक हजार से दो हजार करोड़ का फायदा हरियाणा को होगा।
मुख्यमंत्री मनाेहरलाल ने कोराना का मतलब नए सिरे से समझाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना की व्याख्या (कोई रोड पर न निकले) में संशोधन करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना का मतलब ‘कोई हमको रोक नहीं सकता’ है। हमने इस बार वार्षिक बजट पेश करते समय कहा था कि हमारा फोकस चार बिंदुओं शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वावलंबन पर है। अब पीएम नरेंद्र मोदी ने भी स्वावलंबन पर ही फोकस किया है।
सीएम ने कहा कि हाउसिंग फॉर ऑल विभाग उन्होंने खुद अपने पास रखा है। जरूरतमंदों के लिए मकानों का प्रबंध होगा। बहुत से लोग ऐसे हैं जो मकान नहीं लेना चाहते ऐसे लोगों को केंद्र की रेटिंग हाउसिंग स्कीम के तहत किराये पर मकान उपलब्ध करवाए जाएंगे।
Aplo bata de ghoshnao की खास बातें kya thi–