कल मानेसर पचगाओं के .यम . पी के पास से भारी मात्रा में मजदुर अपने गाओ को जाते हुए , यह बहुत ही दुखद और और सर्मसार घटना है की छोटे छोटे बच्चे जिनके पेरो में चप्पल भी नई है और ओ ५०० -१००० किलोमीटर की यात्रा कर रहे है ,ये क्रोना तो ठीक है पर ऐसी कोण सी वजह है जिसके कारन मजदूर अपने गाओ को जा रहे है की रूम मालिक या रासन वाला उन्हें परेशान करता है इंजी जार तक सर्कार को जाना चीय ताकि जैसे ही फैक्ट्री ओपन हो उन्हें मजदूर की दिककत नई हो वेरना ऐसे में फैक्ट्री को काफी दिकतो का सामना करना पर सकता है।