Lockdown 4.0 लागू किए जाने से पहले हरियाणा सरकार ने विभिन्‍न वर्गों के लोगों के लिए कई राहतों का ऐलान किया।
May 17, 2020
हरियाणा सरकार अगले सप्ताह बेरोजगार युवाओं के लिए नया रोजगार पोर्टल शुरू करेगी
May 18, 2020

भारी मात्रा में मजदुर अपने गाओ को जाते हुए

कल मानेसर पचगाओं के .यम . पी के पास से भारी मात्रा में मजदुर अपने गाओ को जाते हुए , यह बहुत ही दुखद और और सर्मसार घटना है की छोटे छोटे बच्चे जिनके पेरो में चप्पल भी नई है और ओ ५०० -१००० किलोमीटर की यात्रा कर रहे है ,ये क्रोना तो ठीक है पर ऐसी कोण सी वजह है जिसके कारन मजदूर अपने गाओ को जा रहे है की रूम मालिक या रासन वाला उन्हें परेशान करता है इंजी जार तक सर्कार को जाना चीय ताकि जैसे ही फैक्ट्री ओपन हो उन्हें मजदूर की दिककत नई हो वेरना ऐसे में फैक्ट्री को काफी दिकतो का सामना करना पर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES