अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी खुसखबरी कहा की जल्दी ही वैक्सीन विकसित किए जाने की संभावना
May 16, 2020
भारतीय रेल ने अब तक करीब 15 लाख प्रवासी को अपने-अपने घरों तक पहुंचाया है|
May 17, 2020

छह हजार श्रमिकों को लेकर शनिवार को चार स्पेशल ट्रेनें बिहार के लिए रवाना होंगी

गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले बिहार के छह हजार श्रमिकों को लेकर शनिवार को चार स्पेशल ट्रेनें बिहार के लिए रवाना होंगी. दो ट्रेन दादरी और दो ट्रेन दनकौर रेलवे स्टेशन से रवाना की जाएंगी. दोपहर 11:00 बजे दादरी से एक ट्रेन औरंगाबाद के लिए, दूसरी ट्रेन दोपहर 12:00 बजे दनकौर से बक्सर के लिए, तीसरी ट्रेन दोपहर 3:00 बजे दादरी से सासाराम के लिए और चौथी ट्रेन 4:00 बजे  दनकौर से सिवान के लिए रवाना होगी. इनके लिए जिला प्रशासन, रेलवे, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली हैं. दोनों स्टेशनों का निरीक्षण किया गया है. स्टेशन जाने वाले रास्तों को भी सील कर दिया गया है.पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और जिलाधिकारी सुहास.एल.वाई ने बताया कि सभी यात्रियों को रेलवे स्टेशन तक लाने की पूरी व्यवस्था की जा चुकी है और यहां पर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद ही ट्रेन में बैठाया जाएगा. जिन लोगों द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया है, उन्हें एसएमएस से जानकारी मिल चुकी है. वे लोग ही ट्रेन से रवाना होंगे और यह एसएमएस ही उनका टिकट होगा. अधिकारियों का कहना है किसी को भी पैदल जाने या अन्य किसी माध्यम से जाने की आवश्यकता नहीं है. शनिवार को ये ट्रेनें चलेंगी और उसके बाद निरंतर यहां से बिहार के लोगों को उनके मूल निवास पर भेजा जाएगा. जिन्होंने जनसुनवाई पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है, वह पंजीकरण करा लें. जो पूर्व में पंजीकरण करा चुके हैं, उन्हें दोबारा कराने की जरूरत नहीं है. 
अधिकारियों का कहना है कि जिन श्रमिकों ने जनसुनवाई पोर्टल रजिस्टेशन कराया हुआ है, केवल उनको ही भेजा जाएगा. कोई अन्य व्यक्ति किसी भी तरह यात्रा में शामिल न हो सके, इसके लिए प्रशासन ने स्टेशन की ओर से जाने जाने वाली गलियों को सील कर दिया है. स्टेशन को पूर्ण रूप से सेनेटाइज किया गया है. सोशल डिस्टेंसिग के लिए सर्किल बनाए गए हैं.ट्रेन राज्य और केंद्र सरकार द्वारा नि:शुल्क चलाई जा रही हैं, जिन लोगों के ऑनलाइन पंजीकरण हो चुके हैं, उनके मोबाइल पर टिकट के रूप में एसएमएस पहुंच चुका है. प्रवेश से पूर्व एसएमएस की जांच की जाएगी. इसके बाद ही यात्रा शुरू होगी. सभी यात्रियों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. मेडिकल स्वस्थ पाए जाने वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी. अभी तक 80 हजार श्रमिकों द्वारा बिहार जाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES