Coronavirus Cases in India: कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश में लॉकडाउन (Lockdown 4.0) जारी रहेगा. भारत में गुरुवार को Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 78,003 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2549 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 78,003 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,722 नए मरीज़ मिले हैं और 134 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना को अब तक 26,235 मरीज़ मात दे चुके हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 33.63 प्रतिशत हो गया है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने की घोषणा की है.
महाराष्ट्र में संक्रमितों का आकंड़ा 25 हजार के पार
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 25 हजार के पार पहुंच गया है. बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड 1495 नए मामले सामने आए. वहीं, राज्य में मौत का आंकड़ा 975 तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से 54 लोगों की जान गई है. उधर, मुंबई में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार पार कर गया है. मुंबई में बुधवार को कोरोना के 800 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 15747 पहुंच गया. राज्य में हुई 54 मौत में से अकेले मुंबई में 40 लोगों की जान गई.