केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह करीब 4:40 बजे लंदन से यात्री पहुंचे. एयरो-ब्रिज के माध्यम से विमान से बाहर उतरे सभी यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और मास्क पहने नजर आए.
थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी क्वारनटीन किए गए
विदेश से लौट रहे यात्री 14 दिन क्वारनटीन में रहेंगे
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के बीच कुल 320 भारतीय नागरिकों को लेकर लंदन से एयर इंडिया की फ्लाइट कर्नाटक पहुंची. केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह करीब 4:40 बजे लंदन से यात्री पहुंचे.
एयरो-ब्रिज के माध्यम से विमान से बाहर उतरे सभी यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और मास्क पहने नजर आए. यहां उनकी जांच हुई, जिसके बाद उन्होंने अपने यात्रा इतिहास, स्वास्थ्य स्थिति और संपर्क के लिए अन्य विवरणों के बारे में जानकारी दी.
फ्लाइट लैंडिंग के लगभग एक घंटे बाद सभी यात्रियों को विशेष बसों के माध्यम से स्टार होटल्स के लिए रवाना कर दिया गया. यहां यह सभी 14 दिनों तक क्वारनटीन में रहेंगे. राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर यात्रियों की वापसी के दौरान औपचारिकताएं पूरी करने में उनका मार्गदर्शन करने के लिए हवाईअड्डे पर मौजूद रहे.