वंदे भारत मिशन: लंदन से बेंगलुरु पहुंचे 320 यात्री, 14 दिन रहेंगे क्वारनटीन
May 13, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी
May 13, 2020

एयर इंडिया ने जारी किया वंदे भारत मिशन का पूरा शेड्यूल, 17 मई तक होगी वतन वापसी

लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन और समुद्र सेतु ऑपरेशन चलाया गया है. पिछले 24 घंटे में 800 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हुई है.

पिछले 24 घंटे में 800 से ज्यादा भारतीय लौटे

खाड़ी देशों में फंसे लोगों को लाया जा रहा पहले

वंदे भारत मिशन का पूरा शेड्यूल आ गया है. 17 मई तक विदेशों से लगातार भारतीयों की घर वापसी होगी. इस बाबत एयर इंडिया ने पूरी जानकारी साझा की है. लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन और ‘समुद्र सेतु’ ऑपरेशन चलाया गया है. विदेशों से लौटने वालों की पहले एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग हो रही है, फिर 14 दिनों के लिए क्वारनटीन किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 800 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हुई है.

बता दें कि वंदे भारत मिशन के तहत सबसे पहले खाड़ी देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाया जा रहा है. दरअसल, खाड़ी देशों ने वैसे देशों पर प्रतिबंधों की धमकी दी थी जो कोरोना के बाद अपने नागरिकों को वहां से नहीं ले जाना चाहते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES