तकरीबन 48 दिन के बाद यात्रियों के लिए ट्रेन सेवा 12 मई से शुरू होने जा रही है, ट्रेन टिकट की बुकिंग 11 मई की शाम 4 बजे से शुरू होना था, लेकिन यात्री टिकट नहीं बना पा रहे हैं. IRCTC की वेबसाइट ओपन नहीं हो रही है और सर्वर पर य लिखा आ रहा है की फिर टॉय करे|
असल मे 4 बजने के साथ ही लोग टिकट बनाने के लिए लगातार IRCTC की वेबाइट पर विजिट कर रहे हैं. लेकिन वेबसाइट खुल नहीं रही है. IRCTC का मोबाइल ऐप भी काम नहीं कर रहा है. ऐसे में लोग टिकट बनाने के लिए परेशान हो रहे हैं. हालांकि अब रेलवे की ओर से बताया जा रहा है कि शाम 6 बजे से फिर बुकिंग शुरू होगी, तब किसी तरह की दिक्कतें नहीं आएंगी अब देखते है की और क्या यात्रियों को टिकट मिलता है य अभी भी सर्वर की प्रॉब्लम रहेंगे |