अनिल विज और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नोक झोक : अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया है जिसमें राहुल ने पीएम केयर्स फंड में आए पैसे की ऑडिट की मांग की है। विज ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी कोविड-19 के खिलाफ जो युद्ध चल रहा है उसमें हर प्रकार से रुकावट पैदा करना चाहते हैं। इसलिए इस युद्ध की स्थिति में भी इस प्रकार के बयान दे रहे हैं।
अनिल विज ने कहा कि जब युद्ध चल रहा होता है तब कभी कोई ऑडिट नहीं होता, युद्ध के समाप्त होने के बाद ही ऑडिट होता है। हर चीज पारदर्शी है और हर चीज जनता के सामने जाएगी लेकिन यह समय इस प्रकार की मांग करने का नहीं है। विज ने राहुल गांधी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यकीनी तौर पर राहुल गांधी की मंशा ठीक नहीं है और वह कोविड-19 की लड़ाई को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।