आज दिन में दिल्ली एनसीआर एरिया में भरी तूफान और बारिस देखने को मिली, हवा इतनी तेज थी ऐसा लग रहा था की लोगो में एक डर सा पैदा हो गए था भरी तूफान के कारन कुछ पेड़ पोधो का ज्यादा नुकसान सुनने को नई मिला है पर हल्का फूलकां नुकसान की संभावना जताई जा रही है । वही बरी बारिस और तूफान के बिच आज एक बार फिर भूकंप के झटके भी महसूस करने को मिले । एक तरफ जहां सारे लोग कोरोना जैसी बरी महामारी से परेशान है वही कुदरत भी लोगो को कुछ बताने की कोसिस कर रही है ।